Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहाररमतोराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

“लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का समर्थन के साथ सरकार से अपील… जरुरतमंदों को अनाज सुनिश्चित करें नीतीश कुमार”…

Advertisement

कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने का समर्थन करते हुए मांग की है कि बिहार में रोज कमाने खाने वाले गरीबों खासकर मजदूरों, रिक्शा-ठेला वालों,सड़क किनारे छोटी मोटी व्यवसाय करने वालों तथा “मंदिरों के पुजारियों विशेषकर पूजा-पाठ कर जीवन यापन करनेवाले गरीब पंडितों” को भी 3 महीने का राशन तथा समुचित पैसा सरकार मुहैया कराए।

उन्होंने कहा कि अन्य जरूरत मंदों की तरह गरीब पंडितों -पुजारियों की भी हालत अत्यंत खराब हो गयी है लॉक डाउन के कारण क्योंकि रोज मंदिरों तथा अन्य पूजा पाठ के माध्यम से जीवन यापन करने वाले पंडितों को कहीं से भी मदद नही मिल पा रही है तथा उनके समक्ष भी अन्य गरीबों तथा अभावग्रस्त श्रेणी के लोगों की तरह ही भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है।
बिहार सरकार को उदारतापूर्वक गरीबों की मदद करनी चाहिए तथा ऐसी व्यवस्था बने की कोई भूखा- प्यासा ना रहे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना महामारी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर सरकार के कदमों के साथ है तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का निर्देश है कि इस लड़ाई में अपना हर संभव योगदान दे और लॉक डाउन का पालन करें।पार्टी पुनः अपनी इस मांग को दुहराती है कि डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए और कोरोना से निपटने में आमलोग लॉक डाउन का पालन करें तथा डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, प्रशासन का सहयोग करें।

ब्यूरो रिपोर्ट बिहार नाउ

 

Related posts

कोरोना संकट के बीच AES का कहर, एक और बच्चे की मौत… लापरवाही के आरोप में एक डॉक्टर से शो-कॉज !…

Bihar Now

केंद्रीय बजट सकारात्मक एवं स्वाग्तयोग्य है – मुख्यमंत्री

Bihar Now

NDA में घमासान जारी, चिराग पासवान को लेकर पेंच बरकरार !…

Bihar Now