Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीदिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिस्वास्थ्य

कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार तैयार…पल्स पोलियों की तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीनिंग कराने की बनाई रणनीति…

Advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार हर वह ठोस कदम उठा रही है जिससे इस वायरस के प्रभाव को खत्म किया जा सके। प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार की शाम को यह जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साझा की।

प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि बेगूसराय में कुछ केस आये हैं जिसमे हमलोग उसके इंफेक्शन ट्रेल है उसको हमलोग बैकवर्ड वर्कआउट कर रहे हैं और नवादा में भी दो ऐसे केस है जिनका भी हम बैकवर्ड ट्रेल कर रहे हैं, दो तीन दिनों से इस बिंदु पर लगातार चर्चा हो रही थी

Advertisement

मुख्यमंत्री के स्तर पर और मुख्य सचिव के स्तर पर भी आगे की क्या रणनीति होगी इसपर काफी व्यापक चर्चा हुई और निर्णय यह लिया गया है कि 16 तारीख से हमलोग पल्स पोलियो के तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीनिंग कराएंगे, कुछ जिले ही ऐसे हैं जिनमे हम इस अभियान को चलायेंगे जिन जिलों में सिवान, बेगूसराय,नवादा और नालंदा शामिल हैं।।

इसके अतिरिक्त जो हर 66 केस हुए हैं उस केस में जहां जहां भी हुए हैं उसे हम एपी सेंटर मान रहे हैं और उसके 3 किमी के रेडियस में जितने भी घर हैं उन सभी घरों में भी डोर टू डोर स्क्रीनिंग कराई जायेगी…

इसके बाद जितने लोग भी 1 मार्च से 23 मार्च के बीच विदेश से आये हैं राज्य में उन सभी के गाँव के हर एक घर को स्क्रीन किया जाना है, ये हमारी रणनीति है और हमने जो कैलकुलेट किया है इसमे लगभग 8 हजार ऐसे गांव है जिसको हम स्क्रिन करेंगे ये प्रारंभिक आंकड़ा है इसमे थोड़ा घट बढ़ भी सकता है गाँवो की संख्या लेकिन जो प्रथम में पाया गया उसमे 8 हजार ही ऐसे गाँव हैं।

महीप राज, बिहार नाउ, पटना

Related posts

अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर पहुंचे नीतीश कुमार, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

Bihar Now

Big Breaking : कटिहार में मेयर के हत्या के बाद बिगड़े हालात,जगह जगह सड़क जाम,स्थिति तनावपूर्ण…

Bihar Now

एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती, अभी-अभी एक पोस्टमैन को अपराधियों ने मारी गोली…

Bihar Now