Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

कोरोना को लेकर सरकार की समीक्षा बैठक..दिए गए कई अहम निर्देश…

Advertisement

बिहार सरकार के द्वारा लगातार कोरोना वायरस और लोक डाउन से उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है । समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री के सचिव ने पत्रकारों को बताया कि किस तरह से सरकार ठोस कदम उठा रही है

सरकार द्वारा लगातार स्थिति की समीक्षा की जा रही है और जो भी आवश्यक निर्णय और निर्देश दिए जा रहे हैं विभागों को और मुख्य सचिव द्वारा प्रतिदिन क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की जाती है और उसमें जो भी निर्णय होते हैं उसके अनुपालन का सभी को निर्देश दिया जाता है,

Advertisement

अभी की जो स्थिति है कुल 66 पॉजिटिव केसेज पाये गए हैं और कुल 7 हजार 7 सौ 81 टेस्ट किये गए हैं, जो आपदा राहत केंद्र चल रहे हैं हमारे उसकी संख्या 150 है और वहां पर अभी 22725 लोग इसका लाभ ले रहे हैं, जो पंचायत स्तरीय कोरेन्टाइन कैम्प स्कूलों में चल रहे हैं वहां उनकी संख्या आज के दिन में 2356 है और अभी 23760 लोग रह रहे हैं जिन्हें भोजन आवासन व अन्य चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है, बांकी जो मुख्यमंत्री सचिवालय या बिहार भवन या आपदा प्रबंधन में कॉल्स या मैसेज आते हैं आजतक की कुल संख्या 55230 है और इनमें जिस ग्रुप में ये फोन कॉल्स आते हैं उसमें करीब 9.52 लाख लोगों की संख्या है और इनलोगों को हमलोग संबंधित राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित कर इन्हें फीडबैक दिया जाता है और जैसे जैसे जो आवश्यक व्यवस्था है इन्हें उपलब्ध कराया जाता है।

मुख्यमंत्री विशेष सहायता के लिए अबतक कुल 11 लाख 66 हजार आवेदन रजिस्टर हो चुके हैं और अभी तक उसमे 6.65 लाख लोगों को एक हजार की राशि ट्रांसफर कर दी गई है जो भी आवेदन लगातार आ रही है उन सभी की जांच हो रही है और जांच के बाद ये राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जा रही है, बिहार फाउंडेशन के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से जो कैम्प चल रहे हैं 12 शहरों में उनकी संख्या 48 है और आजतक इनमें कुल 6लाख11 हजार लोगों ने इसका लाभ लिया है, इसके अलावा जो तीन महीने की हर तरह की पेंशन दी जाती है राज्य सरकार द्वारा उसमें कुल 84.76लाख पेंशनर है राज्य में जिनमे आजतक 80 लाख लोगों को ये तीन माह का पेंशन दिया गया है और जो बचे हुए हैं उन्हें भी अतिशीघ्र ट्रांसफर किया जाएगा।

अभी तक कुल 87 लाख 34 हजार राशनकार्ड धारी लोगों के खाते हैं ये एक हजार की राशि ट्रांसफर की गई है,21 लाख ऐसे हैं जिन्हें अगले दो दिनों में ये राशि ट्रांसफर की जानी है और जो हमारे पेंडिंग या रिजेक्टेड राशनकार्ड थे उनकी समीक्षा कार्य भी पूरी तरह से चल रहा है और वो समाप्ति पर है और मुझे आशा है कि एक से दो दिन में वो भी फिगर सामने होगा कि इनमें कितने लोगों को निर्गत किया गया।

महीप राज, बिहार नाउ, पटना

Advertisement

Related posts

एक बार फिर बिहार नाउ की खबर का असर,गैस की कालाबाजारी रोकने हेतु DM ने दिए निर्देश…

Bihar Now

बालासोर रेल हादसे में मरे युवक का शव पहुँचा दरभंगा, इलाके में मचा कोहराम…

Bihar Now

Breaking : तेजस्वी यादव पहुंचे CM हाउस, नाराज़गी की खबरों के बीच नीतीश कुमार से मुलाकात…

Bihar Now