Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

नदी किनारे से दो युवकों का शव मिलने से सनसनी, हत्या पर सस्पेंस बरकरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस…

Advertisement

बेगूसराय में रविवार की देर शाम चंद्रभागा नदी के किनारे जंगल में दो युवकों का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बागवन की है । मृतक युवकों की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी निवासी राजीव सदा एवं भगवान सदा के रूप में की गई है । अभी तक की जांच में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है ।

– बखरी थाना क्षेत्र के बागबन में उस समय लोग सकते में आ गए जब एक साथ दो युवकों का शव चंद्रभागा नदी के जंगल में पुलिस ने बरामद किया । मृतक की पहचान होते ही लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। जो बात सामने निकल कर आई वह यह थी कि मृतक राजीव सदा का बखरी थाना क्षेत्र के ही बागवन निवासी एक लड़की संगीता कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था । 25 अगस्त को संगीता कुमारी ने राजीव सदा को मोबाइल से कहा कि यदि तुम नहीं आओगे तो हमारे परिजन हमारी शादी कहीं अन्य जगह कर देंगे । संगीता के इतना कहते ही संगीता के प्रेम में उलझे राजीव ने बखरी आने का फैसला लिया और अपने एक साथी भगवान सदा को साथ में लेकर बखरी चला आया । उसके बाद राजीव एवं भगवान सदा का कहीं अता पता ना चला तो परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की । रविवार की शाम स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को जंगल से बदबू आने की सूचना दी गई । फिर मौके पर पुलिस पहुंची तो दो युवकों के शव को देखा । तत्पश्चात इसकी सूचना राजीव सदा के परिजनों को दी गई फिर परिजन जब मौके पर पहुंचे तब दोनों शव की शिनाख्त राजीव सदा एवं भगवान सदा के रूप में की गई । फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है । अब पुलिस जांच के बाद पता चल पाएगा कि घटना की पूरी सच्चाई क्या है ।

Advertisement

धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय
ब- मृृ – पूर्व

Related posts

बिहार में बहार है, बिना “मांझी” सब बेकार है… मांझी के आवास के बाहर लगे पोस्टर…NDA में बने रहने के लिए मांझी की नई शर्तें !…

Bihar Now

फेसबुक के जरिए दोस्ती… फिर प्यार…फिर सात फेरों के बंधन में बंधना…फिर धोखा…ये कैसी दास्तां ?…

Bihar Now

लॉकडाउन की ओर एक बार फिर बढ़ता देश !… कोरोना नाइट कर्फ्यू का इस्तेमाल होना चाहिए…. 30 अप्रैल तक देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद – पीएम नरेंद्र मोदी …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो