Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराष्ट्रीय

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, इलाके में मचा कोहराम…

Advertisement

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में दो कि मौत एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर बताया गया कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर ट्रेनिंग कॉलेज के समीप गेड़ाबाड़ी निवासी चंद्र किशोर प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र मृतक रूपेश कुमार समदर्शी की मोटरसाइकिल और मालवाहक टैंपू में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिनमें रूपेश कुमार समदर्शी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दूसरी घटना कोढ़ा फलका बॉर्डर के समीप गेड़ाबाड़ी से मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर फलका थाना क्षेत्र के बड़ी चातर गॉव की ओर जा रहे थे । जिसे मेजीक गाड़ी संख्या बीआर 11एस2773 से टकरा गया जिनमें विमल कुमार मंडल की 16 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, विशनदेव मंडल की 26 वर्षीय पत्नी आरती देवी, सुरेश मंडल के पुत्र सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया…

Advertisement

।दोनो घटना शुक्रवार दोपहर में आधे घंटे के अंतराल में हुई। घटना की सुचना पर कोढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फलका रोड में घायल लक्ष्मी कुमारी, आरती देवी, सूरज कुमार मंडल को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उपचार बाद चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि लक्ष्मी कुमारी की स्थिति चिंताजनक बनी है ।

पुर्णिया जाने के दौरान लक्ष्मी कुमारी कि मौत हो गई। मूसापुर ट्रेनिंग स्कूल के समीप हुई घटना में कोढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक रूपेश कुमार समदर्शी के शव को अपने कब्जे में कर दुघर्टनाग्रस्त मोटरसाइकिल और मालवाहक टैंपू को कब्जे में लेते हुए थाना लाया गया। मृतक रूपेश कुमार समदर्शी चंपारण बकरपुर के रहने वाले थे 10 वर्ष पूर्व गेड़ाबाड़ी बाजार के पेट्रोल पंप के समीप जमीन खरीद कर अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे…

मृतक की शादी 2015 में हुई थी मृतक अपने पीछे पत्नी प्रियंका देवी व दो साल की लड़की सृष्टि कुमारी को छोड़ गए जिसका रो रो कर बुरा हाल था।मामले को लेकर कोढ़ा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया एवं पुर्णिया में लक्ष्मी कुमारी कि मौत हो जाने के बाद कोढ़ा पुलिस पुर्णिया के लिए निकल गया जहाँ पोस्टमार्टम के बाद लड़की के शव को परिजनों को दिया जाएगा। घटना की जाँच में जुटी है

सुमन मिश्रा, बिहार नाउ, कटिहार

Related posts

BJP पर “PK” का हमला !… परिवारवाद से अछूता नहीं बीजेपी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बाबूजी पहले कांग्रेस, फिर RJD, JDU और मांझी के साथ थे …

Bihar Now

शराबबंदी के बावजूद, 5 जिंदा साइबेरियन पक्षी, शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

Bihar Now

Breaking : सहरसा में बेखौफ अपराधी…ससुराल से घर जाने के दौरान स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या… “सिंघम” के क्षेत्र में हत्या से सनसनी ! …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो