Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, दो महिला समेत 5 झुलसे…

Advertisement

गंभीर हालत में सभी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज..

पुलिस ने शव सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम..

Advertisement

जिले के कोईलवर थाना एवं टाउन थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम घटना..

आरा – भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठनका गिरने से दो की मौत हो गई।जबकि दो महिला समेत पांच झुलस गये। इसके बाद सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है। इसमें पहली घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव की है जहां ठनका गिरने से दो महिला समेत एक युवक झुलस गया।इसके बाद सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जखमियों में शिवधारी राम की पत्नी मंगरी देवी,दीनानाथ राम का पुत्र आकाश कुमार एवं भुअर मुसहर की पत्नी धानाझारी देवी है। सभी गीधा गांव निवासी हैं

।बताया जाता है कि मंगरी देवी व धानाझारी देवी मवेशी चराने खेत में गई थी एवं आकाश कुमार खेत के फसल की रखवारी कर रहा था। उसी बीच तेज बारिश शुरू होने लगी। तभी बारिश से बचने के लिए वह तीनों पेड़ के नीचे छिपने चले गए। तभी अचानक ठनका गिर पड़ा और तीनों झुलस गये। वहीं दूसरी घटना टाउन थाना क्षेत्र बराहबतरा गांव की है जहां ठनका गिरने से दो की मौत हो गई जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बराहबतरा गांव निवासी प्रमोद चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश चौधरी है जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गये। इसके बाद झुलसे दोनो युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक उजियार टोला निवासी स्व.रामकेवल बिन का पुत्र तुलसी बिन है। जबकि दोनो झुलसे युवक भी उजियार टोला निवासी अमिका बिन का पुत्र शारदानंद बिन एवं मथुरा बिन का पुत्र सुनील बिन है। वही मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनदिया गांव से मजदूरी का काम करके वापस घर लौट रहे थे।जैसे ही बराहबतरा गांव पहुंचे उसी दरमियान तेज बारिश शुरू हो गई।तभी अचानक ठनका उन पर गिर पड़ा।जिससे एक कि मौत हो गई।और दो गंभीर रूप से झुलस गए।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।वही इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

राकेश कुमार, बिहार नाउ, दरभंगा

Related posts

लॉक डाउन के बीच SP साहब का अजीबोगरीब निर्देश, रोजदार को खरीदारी के लिए जाने पर न करें सख्ती…

Bihar Now

ओडिशा ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने जताया शोक, पीड़ित परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना…

Bihar Now

Big Breaking : बिहार में बेखौफ अपराधी,सरेशाम अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, मौत …….

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो