Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

Update : आरा में अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली,इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में मौत ..

Advertisement

जख्मी अधिवक्ता को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल से पटना रेफर, पटना जाने के क्रम में मौत..

घटना का कारण स्पष्ट नहीं,तफ्तीश में जुटी पुलिस

Advertisement

टाउन थाना क्षेत्र के सुंदरनगर मोहल्ले में सोमवार की शाम घटी घटना

रिपोर्ट – राकेश कुमार

आरा – शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सुंदरनगर मोहल्ले में सोमवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता को गोली मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि पटना जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई है…

।जानकारी के अनुसार जख्मी अधिवक्ता सुंदरनगर निवासी स्व. ब्रह्म नारायण सिंह के पुत्र प्रीतम नारायण सिंह उर्फ साहेब सिंह हैं।जो भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष के पति भी है एवं उनकी पत्नी भाजपा पार्टी की एक सक्रिय नेता है।जिनकी इस विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रति काफी सक्रियता देखी गई है।इधर घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी हर किशोर राय,सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत,नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,नवादा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली।वही जख्मी के बेटे प्रियदर्शी ने बताया कि वह आज शाम सिविल कोर्ट से जब बाइक से वापस घर लौट रहे थे।इसी बीच सुंदर नगर मोहल्ले में मंदिर के समीप दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका और उनसे हाल-चाल ली।इसके बाद उन्हें गोली मार दी।जख्मी को एक गोली सर में एवं दूसरी गोली पीठ में लगी है।वहीं दूसरी ओर जख्मी के पुत्र प्रियदर्शी ने बताया कि उनके पिताजी का उनके चाचा से ही जमीन को लेकर 1 साल पूर्व से विवाद चला रहा है।घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।वही भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने कहा कि आज शाम जब वह बाइक से कोर्ट से घर लौट रहे थे।तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और चाचा बोल कर उनसे हाल-चाल पूरा पूछा।इसके बाद उन्हें गोली मार दी।अभी प्रथम सूत्र मिला है,उसी के आधार पर छानबीन की जा रही है।इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर तत्वरित करवाई की जाएगी।

 

Advertisement

Related posts

बिहार के मुजफ्फरपुर में “हैदराबाद” कांड !

Bihar Now

छुट्टी पर गए बिहार के कड़क IAS के के पाठक, बैधनाथ यादव को दिया गया सम्पूर्ण प्रभार….

Bihar Now

Bihar में अब School कोचिंग खोलने की तैयारी, नीतीश सरकार ने क्या लिया फैसला ?…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो