Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

भोजपुर के एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों पर फायरिंग….हालत नाजुक, जांच में जुटी पुलिस…

Advertisement

हिपत्थरबाजी के में चार एवं फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक जख्मी

जख्मी युवक का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

Advertisement

बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बैरियर के समीप गुरुवार की रात घटी घटना

रिपोर्ट–राकेश कुमार, आरा

आरा।भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बैरियर के समीप गुरुवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने ब्रॉडसन कंपनी के कर्मचारियों पर पत्थरबाजी व फायरिंग कर दी।जिसमे पत्थरबाजी में चार लोग जख्मी हो गये।जबकि फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया।जख्मी युवक को गोली बाया साइड कमर में लगी है जो फंसी हुई है।इसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।जबकि चार अन्य कर्मचारियों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी श्रीभगवान यादव का 35 वर्षीय पुत्र विनय कुमार है।वह ब्रॉडसन बालू कंपनी में बैरियर पर चालान चेक करने का काम करता है।इधर जख्मी विनय कुमार ने बताया कि बबुरा बैरियर पर बिना चालान के ट्रैक्टर गुजर रहा था।जिसे पकड़ कर रखा गया था।कल रात जब सभी कर्मचारी खाना खाकर सोने जा रहे थे।इसी बीच हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके।उन्होंने पहले पत्थरबाजी की इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।जिसमे पत्थरबाजी में चार लोग जख्मी हो गए।जबकि फायरिंग के दौरान गोली लगने से वह जख्मी हो गया।इसके उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।जबकि दूसरी ओर ब्रॉडसन कंपनी के दूसरे कर्मचारी ने बताया कि कल सुबह बबुरा बैरियर पर बिना चालान के गुजर रहे कई ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया गया था।जिसको लेकर कल रात में हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और पत्थरबाजी एवं फायरिंग कर दी।पत्थरबाजी में चार एवं फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया।वही इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं साइड कमर में लगी है जो फसी हुई थी।जख्मी युवक जब यहां आया था तो उसका बीपी एवं ब्लड कम था।ट्रूब्लड चढ़ाने के बाद सब मैनेज हो गया है।जख्मी युवक के कमर से गोली निकाल दी गई है।अभी उसका बीपी व पल्स स्टेबल है और वह खतरे से बाहर है।हालांकि अभी उसे 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

Related posts

स्कूली बच्चों को तकनीकी शिक्षा को ले विधायक ने दिया स्मार्ट क्लास का सौगात

Bihar Now

दरभंगा स्टेशन पर ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं… सिंकदराबाद से आया था पार्सल बॉक्स,जांच में जुटी पुलिस …

Bihar Now

Breaking : मुजफ्फरपुर के एक बूथ पर जबरन आरजेडी प्रत्याशी को दिलवाया जा रहा वोट !…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो