Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
बिहारराजनीति

स्कूली बच्चों को तकनीकी शिक्षा को ले विधायक ने दिया स्मार्ट क्लास का सौगात

Advertisement

बेगूसराय के गढ़पुरा  प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत तीन उच्च विद्यालयों में स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान के द्वारा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कर स्कूली बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण को ले नई टेक्नोलॉजी की सौगात दी गई।  जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट राम नारायण सिंह बालिका प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढपुरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुनही, एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय विद्यालय कोरैय में स्मार्ट क्लास का विधिवत उद्घाटन किया गया ।

Advertisement

इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पहले इन विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड पर छात्र छात्राओं को लिखकर समझाया जाता था लेकिन अब इन विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट एलईडी बोर्ड लगाया गया है जिसकी सहायता से बच्चे अब एक बटन को क्लिक कर अपने जरूरत के हिसाब से विभिन्न विषयों की विशेष रूप से जानकारी स्क्रीन पर देख और पढ़ सकेंगे जिससे आगे के कॉलेजों की पढ़ाई में बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वही इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार ने भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों में उच्च शिक्षा दिए जाने को ले विशेष रूप से विस्तारपूर्वक बतलाया । इनके अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद दिनकर ,थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार समेत आदि लोगों ने भी बच्चों को नई तकनीक के माध्यम से शिक्षा दीक्षा ग्रहण पर प्रकाश डाला।  मौके पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुनही के प्रांगण में शिक्षाविद बालेश्वर प्रसाद सिंह, प्रोजेक्ट राम नारायण सिंह बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ अशोक यादव, कोरैय पंचायत के मुखिया शंभू झा, सरपंच रामनरेश सिंह सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद सिंह के अलावा सभी विद्यालयों के विद्यालय प्रधान व शिक्षक व शिक्षिका समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

Big Breaking : क्वरंटाइन सेंटर पर फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल…

Bihar Now

RJD पर सुशील मोदी का जोरदार हमला,कहा – लालू राबड़ी अपने बेटे को जनता के बीच जाने के लिए क्यों नहीं कहते ?…

Bihar Now

विपक्षी एकता बैठक पर पीएम मोदी का तंज, कहा – विपक्षी एकता बैठक कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन, इनका एक ही एजेंडा न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो