Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

चक्रवात तूफान ‘यास’ की आशंका के मद्देनजर 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द….

Advertisement

हाजीपुर:चक्रवाती तूफान ‘यस‘ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है ।

इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने/पहुंचने वाली 03 जोड़ी एवं पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने/आने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं ।

Advertisement

*पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा*

1. 05228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा।
2. 02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 25 मई को रद्द रहेगा।
3. 02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद्द रहेगा।
4. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा।
5. 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा।
6. 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।

*पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा*

1. 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24, 25 एवं 26 मई को रद्द रहेगा ।
2. 02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 23, 24 एवं 25 मई को रद्द रहेगा ।
3. 02814 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा ।
4. 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 26 मई को रद्द रहेगा ।
5. 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा ।
6. 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा ।
7. 02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा ।
8. 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
9. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
10. 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
11. 02820 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा।
12. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
13. 02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा।
14. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा..

Advertisement

Related posts

पीड़ित ज्वेलर्स दुकानदार से मिलने पहुंचे गिरिराज सिंह… कहा – उम्मीद है जल्द पुलिस को इस मामले में सफलता मिलेगी…

Bihar Now

बजट पर सीएम नीतीश का बयान, कहा – संतुलित और सभी वर्गों के हित में बजट..

Bihar Now

पुल की रेलिंग से नदी मेंं गिरा युवक , खोज मे जुटी एनडीआरएफ की टीम .

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो