Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारबॉलीवुडब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीयस्वास्थ्यहॉलीवुड

सुनिए, मुख्यमंत्री जी !… DMCH में होती है “सांसों” की कीमत की मांग ?… Dr U. C. Jha को सस्पेंड कीजिए मुख्यमंत्री जी, सरकार से मृतक के परिजन की गुहार !…

Advertisement

बिहार सरकार के दावों व वादों के बीच एक वीडियो बिहार के सबसे बड़ी दूसरी अस्पताल यानी DMCH दरभंगा से सामने आई है, जो सरकार की तमाम दावों की पोल खोल दी है.. DMCH की इस वीडियो में अस्पताल के मौजूदा व्यवस्था को बयां किया गया है..

DMCH के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर उमेश चन्द्र झा के यूनिट में भर्ती मधुबनी के एक बुजुर्ग ने ऑक्सीजन की अभाव में दम तोड़ दिया.. इसके बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर उमेश चन्द्र झा उर्फ Dr. U. C. Jha सहित अस्पताल प्रबंधन पर सनसनीखेज आरोप लगाया है..सुनिए, परिजन ने क्या कुछ कहा…

Advertisement

परिजन व अस्पताल के वार्ड में मौजूद तमाम लोगों का आरोप है कि अस्पताल के इस वार्ड में कोई भी वरिष्ठ डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आते हैं.. साथ ही ऑक्सीजन के लिए पैसों की मांग उस विभाग के स्टाफ की ओर से की जाती है.. जब इसकी शिकायत वार्ड में मोजूद डॉक्टरों से की जाती है तो डॉक्टर अर्समथता जाहिर करते हुए मामले में चुप्पी साध लेते हैं..

गौरतलब है कि DMCH मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर U. C. Jha उसी डॉक्टर में शुमार हैं जिन्होंने बिहार सरकार को डीएमसीएच में कुव्यवस्था को लेकर एक त्राहिमाम पत्र लिखकर पद से मुक्त करने की गुहार लगाई थी.. लेकिन चंद घंटों में ही डॉक्टर उमेश चन्द्र झा ने यू-टर्न लेकर डीएमसीएच में ऑल इज वेल का दावा कर डाला… डॉक्टर उमेश चन्द्र झा उर्फ यू सी झा अपनी पेशे से लापरवाही को लेकर बराबर सुर्खियों में रहते हैं.. इन पर इस मामले से पहले भी इलाज में लापरवाही जैसे आरोप लगाए गए हैं…

बता दें कि शनिवार को डॉ यूसी झा वार्ड में इलाजरत मधुबनी के एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. परिजनों ने माने तो ऑक्सीजन के अभाव में बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया.

यह आरोप लगाया है मधुबनी के संतोष यादव ने. कहा कि उसके दादा डॉ यूसी झा के युनिट में भर्ती थे. इसी दौरान उनको आज ऑक्सीजन की दिक्कत हुई. इसी बीच जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनलोगों के प्रयास से किसी तरह एक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी. उसके बाद फिर सिलेंडर की जरूरत पड़ी. लेकिन उनको ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला. संतोष ने बताया कि कर्मियों ने सिलेंडर के एवज में पैसे की मांग की. इसी बीच वार्ड में आने पर देखा कि उसके दादा की स्थिति गंभीर हो गयी. इसे लेकर चिकित्सकों से बात की. संतोष की माने तो जीवित रहने के बावजूद उसके दादा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. कहा कि यहां की स्थिति बदतर है. आज पुरे दिन डॉक्टर राउंड पर नहीं आये. रात में भी कोई हालचाल पुछने नहीं आता है.

संतोष ने कहा कि उनके दादा को पूर्व में चिकित्सकों के कहने पर पैथोलॉजी जांच कराया. चिकित्सकों के साथ प्राइवेट जांच घर वाले कर्मी आकर वार्ड में गैरकानूनी रूप से सैंपल ले जाते हैँ. उसके बदले मोटी रकम वसूली जाती है. कहा कि सीबीसी व अन्य एक जांच कराने पर उसे 25 सौ रूपया देना पड़ा. संतोष ने चिकित्सक व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. ताकि गरीब आदमी को सही से चिकित्सा मिल सके.

इस संबंध में अधीक्षक डॉ मणिभुषण शर्मा से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने रिसिव नहीं किया. वहीं डीडीसी तनय सुल्तानिया से भी संपर्क करने का प्रयास असफल रहा.

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

 

 

परिजन ््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््

Related posts

लॉक डाउन 4 में क्या क्या मिलेगी छूट और क्या कुछ है नई गाइडलाइंस…

Bihar Now

सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट, सूबे के आवाम से NDA को वोट डालने की अपील की..

Bihar Now

Whatsapp पर कमिश्नर की फोटो लगाकर DM से ठगी करने की कोशिश, मांगे पैसे… FIR दर्ज

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो