Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

बिहार में मौत के आंकड़ों का खेल…. 5424 नहीं, 10 हजार के करीब लोगों की हुई मौत… अब तक आंकड़ा छुपाकर झूठ क्यों बोल रही थी सरकार ?… अभी और सच सामने आना बांकी है ?

Advertisement

पटना : बिहार में कोरोना से मरीजों की मौत के आंकड़ों में बड़ा उछाल के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. जिसे लेकर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों में 3951 और मृतकों की पुष्टि के बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के आसपास पहुंच गई है.

कल तक बिहार में जहां कुल मौत 5458 थी. वहीं आज जांचोपरांत कुल मौत की संख्या 9429 तक पहुंच चुकी है. विभाग ने ना सिर्फ 3951 अन्य लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की है बल्कि कहा गया है कि अब तक कुल 9429 लोगों की जान गई है. जिलावार बात करें तो इसमें पटना में ही सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. पहले कहा जा रहा था कि 1233 लोगों की मौत हुई है लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि पटना में 1070 नए मौतों के साथ कुल 2303, मुज्जफरपुर में 609 , बेगूसराय में 454 , दरभंगा 342 मौतें हुई हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सफाई देते हुए कहा कि जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई थी और पंचायतों से भी रिपोर्ट मंगवाया गया था. सभी जगहों से जानकारी मिलने के बाद मौत के आंकड़ों में 3951 लोगों की वृद्धि हुई है. बिहार में सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 10000 की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस से भी बिहार में अब तक 55 की मौत दर्ज की जा चुकी है. कुल 98 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल अभी 368 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

सरकारी आंकड़ों पर एक नजर

बुधवार को राज्य में 589 कोरोना संक्रमित मिले, 20 लोगों की जान गई, पटना में 55 मरीज मिले
कोरोना से मौत की संख्या में बढ़ोतरी- 3951
एक्टिव मरीजों की संख्या- 7353
बुधवार को ठीक हुए मरीज- 1114
बुधवार को कोरोना जांच- 100196
रिकवरी रेट – 97.65%
अब तक कुल संक्रमित-715189
अब तक कुल ठीक- 698397
अब तक कुल मौत- 9431
अब तक कुल जांच -30876628

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या को लेकर विपक्ष से लेकर आम जनता तक कंफ्यूजन की स्थिति बनी रही लेकिन विभाग यह मानने को तैयार नहीं हो रहा था. काफी किरकिरी के बाद अब विभाग के अधिकारी अचानक सामने आए और सफाई देते हुए एक लाइन में यह कहकर निकल गए की मरने वालों की संख्या 10 हजार के करीब हैं…

Related posts

देश को ‘रुलाने वाला रविवार’ !

Bihar Now

बिहार : शराबियों को मिलेगा “VIP” ट्रीटमेंट !… VIP नशेड़ियों को मिलेगी “VIP सुविधा”…

Bihar Now

केंद्र सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट का किया गठन, ट्रस्ट में होंगे 12 सदस्य…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो