Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मौत का “पोखर” !… डूबने से 4 बच्ची की मौत, गांव में मातम… मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजे देने का एलान…

Advertisement

समस्तीपुर में बर्षा का पानी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।अबतक कई घटना सामने आ चुकी है जिसमे बर्षा के जमा पानी मे डूबने से मौत हुई है।ताजा मामला समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर पंचायत अंतर्गत एक ईंट भट्ठा चिमनी के समीप के जमे पानी मे डूबकर चार सहेलियों की मौत हो गयी.

इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया.जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम में चार बच्चियां बकरी चराने के लिए चौर में गयी हुई थी.इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वो चिमनी के पास के गढ्ढे में जमे बारिश के पानी मे डूबने लगी.यह देख कर अन्य तीनों सहेलियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बारी -बारी से तीनों सहेलियां भी उसी गढ्ढे में डूब गई.बाद में उसी चौर में लोगों ने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी

Advertisement

।तब काफी संख्या में ग्रामीण और मृतक लड़कियों के परिजन चौर में पहुंचे और काफी प्रयास के बाद सभी बच्चियों के शव को गढे से बाहर निकाला गया।इस दर्दनाक हादसे में लक्ष्मी कुमारी उम्र 15 वर्ष पिता राजेंद्र दास,रूपम कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता महेंद्र सहनी,मधुमाला कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता स्वर्गीय कैलाश दास और हीरामणि कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता सुरेन्द्र दास की मौत हो गयी है.

घटना की जानकारी मिलते ही खानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राजन कुमार दिवाकर स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.

वही सरकार की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को आपदा कोष से चार- चार लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है.घटना के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार और मातम का माहौल कायम हो गया है।

अफरोज आलम, बिहार नाउ, समस्तीपुर

Related posts

एक बार फिर बिहार नाउ की खबर का असर,महज 24 घंटे के अंदर ठीक हुआ पानी टंकी…

Bihar Now

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट जारी, कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी…

Bihar Now

“नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है”… नीतीश कुमार को लालू यादव का खुला ऑफर….

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो