Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

मुंगेर में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की चपेट में पूरा इलाका, मुंगेर जिला मुख्यालय से कई इलाकों का टूटा संपर्क…

Advertisement

मनीष, बिहार नाउ, मुंगेर

  • मुंगेर : जिले के चारो ओर पानी ही पानी लगभग 80 से 90 पंचायत के गांव में घुसा वाढ का पानी।

जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूटा ,एन डी आर एफ की टीम ने संभाली कमान।

Advertisement

जी हां लगभग चार पांच दिनों से मुंगेर में गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है जिस कारण जिले के लगभग 80 से 90 पंचायत के गांव में घुसा वाढ का पानी ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रह है,इधर जिला प्रशासन के द्वारा वाढ से घिरे गांव से ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर लाया जाए रहा है ,इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ की टीम लगातार अपनी जान जोखिम में डाल कर ग्रामीणों को वाढ प्रभावित जगहों से निकाल कर जिला प्रशासन द्वारा वाढ कैम्प में पंहुचा रहे है ,एन डी आर एफ के कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में जिले के वाढ प्रभावित गांव कुतलुपुर दियारा,जाफर दियारा,जमीन डिग्री,साहेब दियारा,टीटीनहिया, भेलवा दियारा,टिकरामपुर, झौवा बहियार,हरिनमार, तारापुर दियारा,और भी जिले के तमाम पंचायत के ग्रामीणों को लगातार जिला प्रशासन और एन डी आर एफ की टीम ग्रामीणों को वाढ प्रभावित जगहों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा रहे है।इधर जिलाधिकारी नवीन कुमार वाढ प्रभावित इलाकों पर पैनी नजर रखे हुए है खुद अपने से वाढ के इलाकों में जाकर लोगो से अपील कर उन्हें वहा से निकाल रहे है बाहर।
जिले के भागलपुर जाने बाली सड़क मार्ग NH 80 पर गंगा का पानी काफी चढ़ गया है,जिस कारण अबजाहि ठप है वही जिले के खड़गपुर और तारापुर जाने बाली सड़क भी पूरी तरह वाढ के पानी घिर कर जगह जगह सड़क डूब चुका है ।जिला प्रशासन लगातार अपने प्रयास से लोगो को कहने पीने की समान मुहैया करा रही है मगर जंहा ज्यादा पानी है वहा थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है ग्रामीणों को।
एन डी आर एफ के कमांडेंट संतोष कुमार ने कहा हमलोग और हमारी टीम लगातार रेस्क्यू कर लोगो को हर सम्भव मदद कर रहे है।

Related posts

गांजा और नशीली दवा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,एक गिरफ्तार…

Bihar Now

बीजेपी को बड़ा झटका, कई नेताओं ने समर्थकों के साथ थामा जेडीयू का दामन…

Bihar Now

नरेंद्र मोदी जी, राजनीति शास्त्र के विद्यार्थी हैं हमलोग, नीति शास्त्र मत पढ़ाईए… आप कब देश‌ से‌ माफी मांगेंगे… पीएम मोदी से जेडीयू का सवाल ? …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो