Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बेलगाम अपराधी, आरा में हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसाई समेत दो को मारी गोली, एक की मौत…

Advertisement

जख्मी युवक का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

घटना का कारण स्पष्ट नहीं,मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस

Advertisement

बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के समीप सोमवार की दोपहर घटी घटना

आरा – भोजपुर जिले मैं अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। जिसके कारण अपराधी हर रोज किसी न किसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे है। वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम दिखाई दे रही है। ताजा मामला जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा

गांव के समीप की है। जहां सोमवार की, दोपहर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मछली व्यवसाई समेत दो को गोली मार दी। जिसमें मछली व्यवसाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही उसके साथ दूसरा उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। इसके बाद जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसका का इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी रामदेव बिंद का पुत्र किसान बिंद है। जबकि जख्मी युवक भी उसी थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी रामनारायण यादव का पुत्र मुन्ना यादव। वही उसके साथ रहा उसका दोस्त उजियार टोला निवासी रामाधार का पुत्र विनोद ठेकेदार बाल-बाल बच गया है।इधर जख्मी मुन्ना यादव ने बताया कि वह अपना दोस्त किसान बिंद एवं विनोद ठेकेदार के साथ कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर (कृतपुरा) गांव विनोद ठेकेदार के साइड पर गए थे।

इसके बाद वे तीनों बाइक से मछली लेने बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर घाट पर गए थे। जब वह मछली लेकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तब उसी दरमियान बिराहिमपुर करजा गांव के समीप दो बाइक पर सवार करीब 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।जिसमे गोली लगने से किसान बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मुन्ना यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जख्मी को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि अपराधियों ने उन्हें गोली क्यों मारी इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वही घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा प्रभारी मनीष कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है।

राकेश कुमार, बिहार नाउ, आरा

Related posts

“सु”शासन राज में बेलगाम अपराधी, दिनदहाड़े पूर्व मुखिया शशिनाथ झा को भून डाला, खोखला साबित हुआ पुलिस के मुस्तैदी का दावा ! …

Bihar Now

दहेज प्रताड़ना के आरोप में अधिवक्ता गिरफ्तार, अवैध संबंध में संलिप्त होने का भी आरोप…

Bihar Now

रामचरितमानस के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को दी नसीहत

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो