Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

शराब माफियाओं का बे’खौफ’ नजारा, सड़क जाम कर नशे में पुलिस के खिलाफ करते रहे नारेबाजी, मूकदर्शक बनी रही पुलिस !…

Advertisement

पुलिस के समक्ष शराब पीकर सड़क पर बैठे लोग,लगा रहे थे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और पुलिस रही मुखःदर्शक बनी।

मुंगेर जिले हेडक्वार्टर से 70 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर अनुमंडल के संग्रामपुर जमुई मुख्य मार्ग टेटिया बंबर थाना झेत्र के पतघाघर गांव चौक के समीप ग्रामीणों ने टेटिया बंबर थानाध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठकर सड़क जाम कर रखा था और चार दिनों पूर्व पतघाघर गांव के छः नामजद और चौदह अज्ञात लोगों को झूठे केश में फंसा कर बेबजह राहगीरों को परेशान करना इसी के विरुद्ध में ग्रामीणों ने लगभग पांच घण्टे सड़क जाम कर रखा था। और बाद में पुलिस अधिकारियों के द्वारा सांत्वना मिलने पर पांच घण्टे के बाद जाम को हटा दिया गया।

Advertisement

वही ग्रामीणों के द्वारा इस सड़क जाम पे ही सड़को पर ही धरने पर बैठे कुछ ग्रामीण शराब पीकर थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेवाजी करते दिखे और वहाँ खड़े पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान मुखःदर्शक बने रहे शराब पीकर लोग जमकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे मगर किसी पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मियों की हिम्मत नही हुई कि उस शराब पी रखी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सके ऐसे में साफ देखने को मिल रहा है कि इस इलाके में शराब माफियाओं के कितना वर्चस्व है।ऐसे टेटिया बंबर थाना झेत्र की भूगोलिक स्थिति यह है कि जो गांव है जिसमे पतघाघर,डंगड़ा,धपड़ी, छाता गांव सुध रूप से नक्सल प्रभावित इलाका है और इसके आस पास जंगल और पहाड़ है जिस कारण इलाके में शराब का कारोबार काफी फल -फूल रहा है जिसका जीता जागता सबूत कल देखने को मिला इस सड़क जाम में ।

कल सड़क जाम में स्थानीय ग्रामीणों और राजनीतिक के लोगो का जो मांग थी वह की शराब और बालू माफियाओं को टेटिया बंबर थानाध्यक्ष के द्वारा सरन दिया जाता है,और इन सभी पर अंकुश लगाने के बजाए निर्दोष लोगों को बेबजह तंग करना झूठे केश में फ़साना ।इनकी आदत हो गई है।
सूत्रों की माने तो इस इलाके में अवैध रूप से शराब,बालू,जंगल की लकड़ी,केंदुआ पत्ता,और मोरंग का कारोबार देखने को मिलता है खासकर अभी अवैध शराब और बालू का कारोबार में माफियाओं के ज्यादा वर्चस्व है,काफी फलफूल रहा है यह कारोबार।मगर सूत्रों ने बताया कि शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता है मगर इस इलाके में माफियाओ का वर्चस्व के आगे पुलिस को घुटने टेकने पड़ते है टेटिया बंबर इलाका नक्सल प्रभावित झेत्र होने के बजह से पुलिस को ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ती है,और पुलिस द्वारा गाड़ी चेकिंग के दरमियान इस इलाके के लोगो को काफी परेशानी होती है मगर इस इलाके में शराब और बालू माफियाओं को इस चेकिंग अभियान से काफी दिक्कतें हो रही है माल को इस इलाके से बाहर निकालने में।जिसका जीता जागता सबूत कल देखने को मिला कि सड़क जाम में बैठे लोग शराब बंदी की धज्जियां उड़ाते लोग खुले आम शराब पीकर टेटिया बंबर थानाध्यक्ष अभय कांत चन्द्रा को हटाने की मांग करते दिखे।
अब देखना यह है कि ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं के द्वारा जो मांग थी कि इस इलाके से अवैध शराब और बालू कारोबार को बंद किया जाए और निर्दोष लोगों को तंग नही किया जाए।इसमें कितना अंकुश पुलिस लगा पाती है या नही।

मनीष कुमार, बिहार नाउ, मुंगेर

Related posts

तेजस्वी यादव पहुंचे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर

Bihar Now

अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी आर.के.यादव गिरफ्तार, नेपाल व भारत में दर्जनों मामलों में था वांछित ये अपराधी…

Bihar Now

नगर पालिका अधिनियम की सरेआम उड़ रही धज्जियां,जिम्मेदार कौन ?

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो