दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 29 के कब्रिस्तान में भारी मात्रा में देसी शराब धराया है। इसका विरोध करने पर स्थानीय शराब माफियाओं ने हमला कर दिया जमकर हाथापाई हुई तथा रोड़े बाजी भी हुआ.
वही इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई लेकिन लोगों की सूझबूझ से जब यह मामला उजागर हुआ यहां पर शराब का कारोबार चल रहा था तो लोगों ने शराब माफियाओं के खिलाफ जंग छेड़ दी जैसे इस बात की सूचना प्रशासन को चली cit दल तथा लहरिया सराय थाना, बेता ओपी थाना, दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई।
राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा