Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

‘न्याय’ की मंदिर में ‘खाकी’ वर्दी की फिल्मी अंदाज में दस्तक, वकील और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट… ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कब ?…

Advertisement

जमानत लेने आये दो अभियुक्तों को सादे लिबास में पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर में घुसकर पकड़ ले जानेपर पुलिस अधिवक्ताओं के बीच मारपीट

दरभंगा:-आज बुधवार को दरभंगा न्यायालय मे जमानत कराने आए नौ आरोपियों में से दो आरोपी को सादे लिवास में आए पांच पुलिसकर्मी जबरदस्ती न्यायालय परिसर से पकड़ कर ले जाने का प्रयास करने लगे। यह देख अधिवकाताओं ने इसका विरोध किया। जिसको लेकर दोनो के बीच तू तू मैं मैं एवं हाथापाई भी हुई। इधर मामले को ले पीड़ित कृष्णा महतो ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार की अदालत में नालसी दायर कराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार
अनुसूचित जाति/ जनजाति से संबंधित एक मामले में पूर्व से अर्पित समर्पण सह जमानत याचिका में न्यायालय में बुधवार को उपस्थित होने के लिए आये नौ आरोपियों में से सात न्यायालय में सदेह उपस्थित हुए जिसे न्यायालय ने जमानत दी।वकीलों ने आरोप लगाया है कि जमानत मिलने के बाद भी सादे लिवासधारी व्यक्तियों ने अपने को पुलिस बताते हुए सातों आरोपियों द्वारा विरोध के बावजूद न्यायालय प्रांगण से घसीटते हुए ले जाया गया। जिसे देख अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और देखते ही देखते वकीलों एवं सादे लिबास में पहुँचे पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसमें 5 जमानत मिले आरोपी को वकीलों ने छुड़ा लिया।वकीलों ने न्यायालय में समर्पण करने वाले को कथित पुलिस द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण से रोकने के कृत्य को गैरकानूनी बताते हुए इसकी निंदा की है।आप को बतादें आज सिमरी थाना कांड संख्या 249/ 21 में आरोपियों को सदेह न्यायालय में उपस्थित होना था।सिमरी थाना के उक्त मामले में 7 फरवरी 2022 को 9 आरोपियों की ओर से समर्पण सह जमानत याचिका दाखिल की गई थी।9 फरवरी को सभी 9 आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होना था।उपस्थित हुए सात आरोपियों को विशेष न्यायाधीश हमवीर सिंह बघेल ने जमानत भी दे दी।वहीं आरोपियों के अधिकृत अधिवक्ता ने न्यायाधीश को लिखित रूप से घटना की सूचना देते हुए कहा है कि सिमरी थाना के उक्त मामले में 7 फरवरी 2022 को 9 आरोपियों की ओर से समर्पण सह जमानत याचिका दाखिल की गई थी।

Advertisement

9 फरवरी को सभी 9 आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होना था।बुधवार को दिन के करीब 12 बजे सदेह हाजिर होने आये 9 में से 2 आरोपियों को पुलिस न्यायालय परिसर से गिरफ्तार कर ले गया।उक्त दोनों आरोपी का नाम रंजीत महतो और मिथलेश महतो है।आज दरभंगा पुलिस बिना वारंट और बिना न्यायालय के आदेश के दोनों आरोपी को पकड़ कर ले गई। पुलिस का उक्त कार्य एक जधन्य अपराध है. जिसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

सुभाष शर्मा के साथ राजू सिंह, बिहार नाउ,दरभंगा

Advertisement

Related posts

जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सहरसा पहुंचे सीएम …

Bihar Now

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आरक्षण को लेकर सदन में प्रस्ताव, पिछड़े-अतिपिछड़े का बढ़ना चाहिए आरक्षण, 50 की जगह 65 फीसदी हो …

Bihar Now

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर लगी मुहर…. दरभंगा एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन पर मिट्टी भराई के लिए 309 करोड़ राशि आवंटित….

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो