Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फ़ैशनबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

राजधानी पटना में असामाजिक तत्वों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा… 3 पुलिसकर्मी घायल,एक कांस्टेबल की हालत गंभीर…

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है. असमाजिक तत्वों के हमले में एक पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना मार्केट के पास चार लोगों के हथियार से लैस होकर बैठने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई इसमें पुलिस टीम ने शिया मस्जिद के पास खड़े चार युवकों की तलाशी ली…

Advertisement

बताया जाता है कि इसके बाद इन सभी को जांच के लिए पुलिस थाने लेकर आने लगी. इसी दौरान मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था असमाजिक तत्वो ने उन्हें छुड़ा लिया. लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और जब पुलिसकर्मी भागने लगे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

इसके बाद काफी संख्या में लोग पीरबहोर थाना भी पहुंच गये और थाने का भी घेराव कर दिया. लोगों का आरोप था कि पुलिस सादी वर्दी में मौके पर क्यों पहुंची. लोगों का यह भी आरोप था कि पुलिस गलत सूचना पर बेवजह जांच के नाम पर लोगों को क्यों परेशान करती है.

अगर कोई हथियार रखता है तो पुलिस उसकी जांच करें और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजें. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक लोगों का पीरबहोर थाने के पास लोगों का हंगामा जारी रहा. बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को वहां से वापस किया.
इस मामले में देर रात पीरबहोर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें पुलिस पर हमला करने के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है. घटना के बाद हालात पर नियंत्रण के लिए मौके पर भगवान के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पुलिस पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे तर मे फूटे तलाशने में जुटी हुई है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है.

Related posts

हथियारबंद बदमाशों का बेखौफ तांडव, घर में घुसकर ससुर एवं बहू को मारी गोली, ससुर की मौत…”सु”शासन पर सवाल ?…

Bihar Now

JDU के 13 प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के नाम का ऐलान… उमेश कुशवाहा ने जारी किया लिस्ट…

Bihar Now

Breaking : बोचहा उपचुनाव के परिणाम में जीत की ओर RJD, दूसरे नंबर पर BJP … “नॉन-VIP” बनने की राह पर ‘VIP’ ! …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो