Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

Breaking : बोचहा उपचुनाव के परिणाम में जीत की ओर RJD, दूसरे नंबर पर BJP … “नॉन-VIP” बनने की राह पर ‘VIP’ ! …

Advertisement

 

पटना. बोचहां में ग्यारहवें चरण की काउंटिंग समाप्त हो गयी है। अब राजद जीत की ओर बढ़ गयी है। ग्यारहवें चरण की काउंटिंग समाप्त होने के बाद राजद 11596 वोटो से बढ़त बना ली है।

Advertisement

बोचहां विधानसभा उपचुनाव
11वें राउंड तक RJD 11596 वोटों से आगे
11वें राउंड तक RJD को मिले 33091 वोट
11वें राउंड तक BJP को मिले 18495 वोट
11वें राउंड तक VIP को मिले 14414 वोट …

उप चुनाव में राजद कैंडिडेट का बढ़त लगातार जारी है। तीसरे राउंड की काउंटिंग की समाप्ति के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 1147 मतों से आगे हो गए थे, जो अब चौथे राउंड में 954 वोट से आगे हैं। चौथे राउंड में राजद के अमन पासवान को 9447, भाजपा की बेबी कुमार को 8493 और वीआईपी की गीता कुमारी को 3486 वोट मिले हैं।

राजद प्रत्याशी अमर कुमार पासवान को तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद 7752 मत मिले। वहीं बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 6605 और विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी गीता कुमारी को 2888 मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तरुण चौधरी को 180 निर्दलीय नरेश कुमार को 418 और नोटा में 324 मत गए। बीजेपी कैंडिडेट पहले चरण में आगे थी लेकिन उसके बाद पास पलट गया और लगातार 2 चरण से राजद प्रत्याशी अमर पासवान आगे हैं।

बोचहां उपचुनाव के काउंटिंग में दूसरे चरण में राजद कैंडिडेट ने बाजी पलट दी है। पहले राउंड में भले ही बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी 500 मतों से आगे थी, लेकिन दूसरे राउंड में राजद कैंडिडेट अमर कुमार पासवान 566 मतों से आगे हो गए हैं। दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद अमर कुमार पासवान को 5213 मत मिले। वही बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 4647 वोट, मुकेश साहनी के कैंडिडेट गीता कुमारी को 2453, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 119 मत मिले हैं। जबकि निर्दलीय नरेश कुमार को 312 मत और नोटा को 264 मत मिले ।

बोचहां उपचुनाव का रुझान मिलना शुरू हो गया है। पहले चरण के काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी लगभग 550 मतों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से पहले चरण की काउंटिंग के बाद जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 2998 मत मिले हैं। वही दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी अमर पासवान हैं। राजद कैंडिडेट को 2498 मत जबकि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी कैंडिडेट गीता कुमारी को 984 मत मिले हैं।

Related posts

होली के रंगों के साथ पोषण का त्यौहार,8 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होगा पोषण पखवाड़ा…

Bihar Now

एक मां की वेदना देखो सरकार !…

Bihar Now

JDU के भोज में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कुछ विधायकों को नदारद देख आनन-फनान में निकले नीतीश कुमार…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो