Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस के मौके पर Perfection IAS में गणमान्यों ने रखी राय… कहा – मौजूदा दौर में युवाओं में देशप्रेम की भावना को बढ़ाने की जरूरत…

Advertisement

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परफेक्शन आईएएस द्वारा गुरूकुलम ब्रांच में झंडात्तोलन किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सुनिल कुमार ने विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत कि, उन्होने झंडात्तोलन के बाद सभा को संबोधित करते हुआ कहा ..  गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर देश के हर वर्ग और हर प्रांत में इसे काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,

आज युवाओं में देशप्रेम की भावना को बढ़ाने की जरूरत है, साथ साथ युवाओं को देशहित में काम करने की जरूरत है ताकि देश का विकास हो सके,वही इस अवसर पर संस्था के निदेशक चंदन प्रिय सर ने संबोधित करते हुआ कहा कि गणतंत्र दिवस हम मना रहे इसी के साथ हम हर भारतीय हमेशा आजादी का महत्व समझना चाहिये कितने वीर शहिदों के बलिदान के बाद देश अपना आजाद हुआ और उसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश गणतंत्र हुआ है ,

Advertisement

वही दुसरी और संस्था के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने कहा कि हम सब युवा जब देश के हर हिस्से में देश के उन्नति के लिये अपना योगदान देंगे तभी देश  विकसित और सफल होगा और तब ही स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा जो विकसित देश की परिकल्पना की गई थी वह सफल होगी , साथ ही हमें समझना चाहिये , आपके द्वारा देश के लिये रचनात्मक और सकारात्मक कार्य हो , ताकि देश के हर युवा आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बने, तभी अपना देश विकसित और खुशहाल होगा. इस अवसर पर के संस्था के फैकल्टी, अधिकारी , समेत कर्मचारी मौजूद रहे.

Advertisement

Related posts

Big Breaking : कोरोना को लेकर JEE(Main) 2021 की परीक्षा रद्द, शिक्षा मंत्री ने जारी किया निर्देश..

Bihar Now

अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे नीतीश कुमार, साथ-साथ दिखे नीतीश कुमार और ललन सिंह… एकजुटता का संदेश देने की कोशिश !…

Bihar Now

आस्था के सैलाब में डूबे लोग, डूबते हुए सूर्य को अर्पण किया गया अर्घ्य…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो