Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

….अचानक ऐसा लगा कि हमलोगों की जिंदगी खत्म !… यात्री की जुबानी, हादसे की कहानी !…

Advertisement

बालासोर ट्रेन दुर्घटना में दरभंगा के घायलों की संख्या हुई 13, हादसे में दरभंगा के 3 लोगो की मौत की सूचना, शव की पहचान के लिए परिजन हुए रवाना…

सुभाष शर्मा, बिहार नाउ, दरभंगा

Advertisement

दरभंगा – उड़ीसा के बालासोर से भीषण ट्रेन हादसे में कई लोग ऐसे भी हैं। जिनपर खुदा की रहमत रही और जिंदा अपने घर लौट पाये हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग रहे जिन्हें मौत ने अपने आगेश मे लिया। रेल हादसा में दरभंगा जिला के घायलों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। तथा इस रेल हादसे में तीन लोगो की मौत होने की सूचना मिल रही है। जिनका अभीतक किसी प्रकार का कोई सुराग नही मिल पाया ही। जिनमे बहादुरपुर प्रखंड के मनियारी गांव के अखिलेश, बौवे सहनी एवं अल्लपट्टी निवासी मनोज यादव शामिल है। वही मौत सूचना मिलने परिवार के सदस्य उड़ीसा के लिए रवाना हो चुके है।

वही रेल हादसे में घायल होकर लौटे बिरौल अनुमंडल के नारायणपुर गाँव के शिवेश पासवान, सुभाष पासवान और संजय महतो ने बताया की वे अपने गावँ से 9 लोगो के साथ कोरोमण्डल एक्सप्रेस के S2 कोच से चेन्नई जा रहे थे। जिसमे रामप्रकाश पासवान के पुत्र शिवेश पासवान, रामदेव पासवान के पुत्र गोविंद पासवान, विनोद पासवान के पुत्र विक्रम पासवान, राजू पासवान के पुत्र सुधीर कुमार, श्रवण पासवान के पुत्र चंदन पासवान, महेंद्र मुखिया के पुत्र सूरज मुखिया, रामकिशुन मुखिया के पुत्र बाबूसाहब मुखिया, मुसन मुखिया के पुत्र संजय मुखिया, उदेश्वर पासवान के पुत्र सुभाष पासवान शामिल है।

उसी दौरान तेज आवाज के साथ इनकी कोच दूसरे कोच के ऊपर चढ़ गया। जिसके कारणहमलोग काफी देर तक अंदर ही फसे रहे। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग S2 बोगी का शीशा तोड़ा गया और लोगो के द्वारा लाये गए सीढ़ी के सहारे नीचे उतर सके। वही उन्होंने बताया कि बोगियों टूटे हुए कांच से कई लोगो का हाथ पैर भी कट गया है। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद सरकारी व्यवस्था पर हम लोगों को घर पहुंचाया गया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां का माहौल काफी भयावह था।लोग पानी पानी चिल्ला रहे थे। स्थानीय लोगो के आने के बाद लोगो ने राहत का सांस लिया।

वही दूसरी तरफ जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के उफरदाहा गांव के चार युवक भी कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार होकर रोजी रोजगार के लिए ओडिशा से चेन्नई जा रहे थे। उसी क्रम में रेल हादसा हो गया। जिसमे चार युवक घयल हो गई। घायल में विष्णुदेव लाल देव के पुत्र संजय लालदेव, दयाराम यादव के पुत्र राकेश यादव, बतहू पासवान के पुत्र सतो पासवान एवं विक्रम पासवान एक ही साथ S1 कोच के 74 ,75 एवं 76,77 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे थे। इस हादसे में इन लोगों के हाथ पैर में चोट लगी है।

वही घायल संजय लाल देव ने बताया कि नाश्ता कर सभी लोग आराम से बैठे थे। की शाम करीब सात बजे अचानक जोरदार धक्का और आवाज हुई और इतने में सब कुछ बिखर गया।उन्होंने कहा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है जो हम लोग बच गए, जिस बोगी हुए सवार थे उसका आधा हिस्सा भी पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया था। दुर्घटना होते ही रेलवे, स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों ने घायलों की मदद की। वही उन्होंने बताया कि इस हादसा में राकेश यादव के दोनों पांव टूट गया है। जिनका इलाज कोलकता के पीजी अस्पताल में चल रहा है।

वही बिरौल के अंचलाधिकारी बिमल कुमार कर्ण ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी सूची में नारायणपुर गाँव के 9 लोगो के घायल होने की सूची उन्हें प्राप्त हुई है। सूचना प्राप्त होने के बाद सभी घायलों को कल रात्रि मधुबनी जिला के अररिया संग्राम से रिसीव कर उनके घर पहुंचा दिया गया है।

 

Elite Institute

Related posts

पटना में लगाया गया सेनेटाइजर मशीन, टनल से गुजरते ही हो जाइएगा पूरा सेनेटाइन…

Bihar Now

लॉक डाउन को लेकर बंद पड़े धार्मिक स्थलों के पुजारियों व पंडितों को मदद करे बिहार सरकार – प्रेम चंद्र मिश्रा

Bihar Now

चाणक्य आईएएस अकादमी में “सिविल सेवा परीक्षा के लिए व्यक्तित्व विकास” पर सेमिनार… सिविल सेवा परिक्षार्थियों के लिए सुनहरा मौका …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो