Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

बकरीद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 413 स्थानों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात …

Advertisement

आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करने तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करने का डीएम व एसएसपी ने दिया आदेश

विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता, आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाएगाः डीएम व एसएसपी

Advertisement

पटना – जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अधिकारीद्वय ने कहा कि विधि-व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।

विदित हो कि इस वर्ष ईद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार दिनांक 29 जून, 2023 को मनाया जाना है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि बकरीद त्योहार के अवसर पर गाँधी मैदान, पटना में नमाज अदा की जाती है जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं। गाँधी मैदान में नमाजियों का आगमन पैदल गेट संख्या 04, 05 एवं 10 से होगी तथा वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नम्बर 04 एवं 05 से होगा। वाहनों की पार्किंग गेट नम्बर 04 एवं 05 के बीच की जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर गाँधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गई हैः

* कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, नूतन राजधानी अंचल, पटना द्वारा गाँधी मैदान की समुचित सफाई सुनिश्चित की गई है। वे गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई/अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को ऊर्जान्वित कराना/आवारा पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे।

* कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी द्वारा अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमिटी श्री महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर गाँधी मैदान में प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर/वाटर एटीएम का प्रबंध करते हुए जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था की गई है।

* पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए यातायात प्रबंधन हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई है।

* भवन कार्यपालक अभियंता द्वारा बैरिकेडिंग एवं गड्ढों को भरना, समतलीकरण किया गया है।

* गांधी मैदान में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रहेगा। अस्थायी थाना भी क्रियाशील है।

* ईद-उल-जोहा (बकरीद) के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सिविल सर्जन द्वारा गाँधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस प्रतिनियुक्त किया गया है।

* जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में फायर दस्ता तैनात रखेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा के नेतृत्व में ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 413 (चार सौ तेरह) स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है। संवेदनशील स्थानों पर अत्याधिक सतर्कता बरती जाएगी। पटना सदर अनुमंडल में 78 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 133 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 61 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 57 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 36 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 48 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँचकर कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष में दो पालियों में 15 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 05 सुरक्षित दण्डाधिकारियों, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 10 सुरक्षित दण्डाधिकारियों तथा मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 02 सुरक्षित दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे तथा विधि-व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा है कि अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। भा.दं.वि. की धारा 107/116/151 के अंतर्गत त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी। भा.दं.वि. की धारा 153 एवं 305 (यथा संशोधित) के अंतर्गत साम्प्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध दण्ड देने का समुचित प्रावधान है। ये धाराएँ अब संज्ञेय और गैर जमानती है।

जिला प्रशासन द्वारा 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसकी दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234 है। आवश्यकतानुसार डायल 112 तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना से भी दूरभाष सं.-डायल-100/9470001389 पुलिस हेल्प लाईन पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी मिश्रा ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है।

थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निदेश दिया गया है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती सुनिश्चित करेंगे।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे।

वैभव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य पटना,  संदीप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना,  राजेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना एवं  हेमन्त कुमार सिंह, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था संधारण हेतु श्री सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण वरीय प्रभार में रहेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी  मिश्रा ने कहा कि ईद-उल-जोहा शांति एवं सौहार्द्र का पर्व है। इससे आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है।

डीएम डॉ. सिंह व एसपी  मिश्रा ने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तन्मयता से कर्तव्य-निर्वहन करने का निदेश दिया है।

Advertisement

Elite Institute

Related posts

संसद भवन उद्घाटन का वहिष्कार लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला निर्णय : विजय सिन्हा

Bihar Now

गांधी मैदान में आयोजित रैली में जहानाबाद लोकसभा सीट से Dr. रणविजय सिंह ने मजबूत दावेदारी पेश की

Bihar Now

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को मुख्यमंत्री ने किया अर्घ्य अर्पित…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो