Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

1500 रुपए में डील, छात्रा को चलती ट्रेन से फेंक दिया… SI परीक्षा देने जा रही सलोनी के कटे हाथ-पैर; 5 दिन बाद हुई थी मौत, आरोपी गिरफ्तार…

Advertisement

1500 रुपए के लिए बदमाशों ने 26 साल की सलोनी को चलती ट्रेन से फेंका था। मोबाइल छीनने के लिए एक बदमाश की दूसरे के साथ डील हुई थी। एडवांस में उसे पांच सौ रुपए मिले थे। बाकि के पैसे मोबाइल बेचने के बाद देने की बात हुई थी।

सलोनी 17 दिसंबर को एसआई की परीक्षा देने जा रही थी। मोबाइल छीनने के दौरान उसे बदमाशों ने चलती ट्रेन धक्का दे दिया था। इसमें उसके हाथ-पैर कट गए थे। 5 दिन तक पटना में इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया था।

Advertisement

सलोनी कुमारी की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पूरबरिया टोला निवासी रंजीत कुमार गिरी (19) के रूप में हुई है।

रंजीत की निशानदेही पर पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में रंजीत ने पुलिस को बताया कि सुगौली के शौकत अली उर्फ झून्ना के कहने पर सलोनी से मोबाइल छीना था…

घटना के अगले दिन ही रेल एसपी ने बेतिया रेंज के DSP उमेश कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले का जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा केस की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने अतनु दत्ता, रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-01 को जांच के लिया सुगौली भेजा था।

इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की, इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि इस घटना के पीछे पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पूरबरिया टोला का रंजीत कुमार गिरी शामिल है, जिसे टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया…

घटना के अगले दिन ही रेल एसपी ने बेतिया रेंज के DSP उमेश कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले का जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा केस की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने अतनु दत्ता, रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-01 को जांच के लिया सुगौली भेजा था।

इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की, इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि इस घटना के पीछे पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पूरबरिया टोला का रंजीत कुमार गिरी शामिल है, जिसे टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया।

Related posts

Breaking : दरभंगा में सरेशाम एक शख्स को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाज़ुक, सवालों के घेरे में पुलिस की मुस्तैदी ?..

Bihar Now

तेजस्वी यादव ने सदन में रोजगार के आंकड़े को लेकर नीतीश सरकार को घेरा, मंत्री ने कहा – गलत डाटा देने वाले ऑफिसर पर होगी कार्रवाई

Bihar Now

अपराधियों ने अज्ञात युवक को मारी गोली, मौके वारदात पर हुई मौत

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो