Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

“ठोक देंगे यहीं… निकलो बाहर”… देखिए DGP साहब, दरभंगा पुलिस का “खौफनाक” चेहरा !… पुलिस की कार्यशैली या गुंडागर्दी ?…

Advertisement

बिहार के दरभंगा का एक ऑडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.. दरभंगा के वायरल ऑडियो ने एक बार फिर बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं… पीपुल्स फ्रेंडली का दावा करने वाली बिहार पुलिस का खौफनाक चेहरा इस वायरल ऑडियो ने सामने ला दिया है …

बिहार पुलिस के मुखिया आर एस भट्टी के तमाम दावों की इन वायरल ऑडियो ने हवा निकाल दी है … दरअसल, ये वायरल ऑडियो दरभंगा के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन गांव का बताया जा रहा है …. हालांकि बिहार नाउ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है

Advertisement

दरभंगा के इस वायरल ऑडियो में एक शख्स को पुलिस तकरीबन 2 से 3 बजे रात के बीच गिरफ्तार करने आरोपी के घर पहुंचती है …  घर को चारों तरफ बाहर से घेर लिया जाता है …  पुलिस तरह तरह की गालियों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को घर से बाहर आने को कहती है… गिरफ्तारी करने मौके पर पहुंची पुलिस की टीम अपने सदस्यों के बीच कोतुहल का विषय बना रहता है …  पुलिस टीम के सदस्य नेतृत्वकर्ता से पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जिसको गिरफ्तार करने आए हैं, वो क्रिमिनल है क्या ?….

ऑडियो में साफ साफ सुनाई दे रहा है कि गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के नेतृत्वकर्ता जबाव में कहते हैं नहीं,ये आरोपी क्रिमिनल नहीं है …तो फिर टीम के सदस्य कहते हैं कि तो इतना दिमाग क्यों लगा रहे हैं …इसी बीच टीम के एक दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा ठोक देंगे यहीं, निकलो बाहर…. इस वायरल ऑडियो में गालियों का प्रयोग किया गया है जो खबरों में नहीं लिखा जा सकता है …

इस वायरल ऑडियो की पड़ताल बिहार नाउ की टीम ने जब की , तो ये जानकारी सामने आई कि ये वायरल ऑडियो सिमरी थाना के शोभन गांव की उस वक्त की है,जब दरभंगा पुलिस नदीम अहमद क़ाजमी की गिरफ्तारी करने गई थी..

बिहार नाउ की टीम ने नदीम अहमद क़ाजमी से संपर्क साधा और इस वायरल ऑडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की.. नदीम अहमद क़ाजमी ने बिहार नाउ को बताया कि पेशे से वो‌ एक वरिष्ठ पत्रकार हैं …. दिल्ली के एक नेशनल चैनल में उन्होंने कई दशकों तक उच्च पद पर रहकर जनसेवा की है … लेकिन इन दिनों निजी कारणवश वो अपने पैतृक गांव शोभन में रह रहे हैं …

वरिष्ठ पत्रकार नदीम अहमद क़ाजमी ने बिहार नाउ को बताया कि इसी इलाके के एक शख्स ने उनपर SC-ST एक्ट के तहत उनपर केस किया …इसी केस से  ठीक पहले उन्होंने ने भी उसी शख्स के नजदीकी पर केस किया …

वरिष्ठ पत्रकार नदीम अहमद क़ाजमी ने इस वायरल ऑडियो की सच्चाई को बयां करते हुए कहा कि मुझ पर मामूली सा एससी-एसटी एक्ट का आरोप लगाकर सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई ..  इस मामले में न कोई नोटिस मिला,न ही कोई जांच की गई… नदीम अहमद क़ाजमी ने‌ एफआईआर की एक कॉपी भी बिहार नाउ की टीम को दी…

नदीम अहमद क़ाजमी ने बताया कि रात तकरीबन 2 बजे 100 की संख्या में पुलिस ने दीवार और मुख्य दरवाजे को तोड़ कर हमारे घर को बाहर से घेर लिया …इसके बाद बाहर से हमारे रुम के दरवाजे को खूब पिटा और तरह तरह की गालियों से बौछार करता रहा…फिर बाहर से मुझे ठोक देने की बातें कहती रही…

नदीम अहमद क़ाजमी ने‌ दरभंगा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस मेरे साथ उस दिन आतंकवादी की तरह सलूक कर रही थी…हमारे पिता जी स्वर्गवासी हो चुके हैं, लेकिन हमारे पिता जी को दरभंगा पुलिस ने नहीं बख्शा,जो ऑडियो में भी साफ सुनाई दे रहा है … मेरे साथ आतंकवादी जैसा सलूक किया गया …

वहीं बिहार नाउ की टीम ने पटना के एक वरिष्ठ वकील से इस वायरल ऑडियो पर कानूनी पक्ष जाना  … पटना के वरिष्ठ वकील उदय प्रकाश ने बताया कि नदीम अहमद क़ाजमी के ऊपर दर्ज मामले में अमूमन ऐसा नहीं होता है और न होना चाहिए …

वरिष्ठ वकील ने कहा कि इनके ऊपर लगे तमाम धाराओं में पुलिस पहले जांच करती, फिर नोटिस देती और फिर आगे की कार्रवाई कर सकती थी… वकील उदय प्रकाश ने बताया कि ये कोई गंभीर अपराद नहीं है, इसलिए इस केस में पुलिस की ये मनमानी और बर्बरता साबित हो रही है वायरल ऑडियो के मुताबिक ….

वहीं दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने बिहार नाउ से इस वायरल ऑडियो को भेजने की बातें कहते हुए जांच करवा लेने की बातें कहीं …

इसी के साथ दरभंगा के सिटी एसपी सागर झा ने बिहार नाउ से इस वायरल ऑडियो की जांच के उपरांत सही पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की बातें कही….

ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ

Related posts

बाढ़ ने दी दस्तक, तटबंध के समीप बस्तियों में घुसा पानी,पानी के बीच लोगों की जिन्दगी…

Bihar Now

BJP ने “सु”शासन के शराबबंदी पर खड़े किए सवाल !… शराबबंदी कानून के रिव्यू की मांग की…

Bihar Now

मधेपुरा में एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो