Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारबॉलीवुडब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबईरमतोराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्यहॉलीवुड

कैमुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन…

Advertisement

अजीत कुमार

कैमूर पुलिस की बडी कार्यवाई गुप्त सूचना के अधार पर मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा.अवैध हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार. वही मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा 27 खोखा तीन मोबाइल दो लेंथ मशीन दो आरी एक अर्धनिर्मित बैरल एक खंती एक घिरनी दो बटाली एक टांगी 10 हेक्सा ब्लेड को बरामद किया है

Advertisement

जिसपर प्रेसवार्ता करते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहन थाना क्षेत्र के अमाढ़ी गांव में देसी पिस्टल बनाने का काम चल रहा है.इसके बाद मेरे निर्देश पर पुलिस की एक गठित कर रात्रि में अमाढ़ी केशोनाथ राम पिता टेंगरी राम के मड़ई पर छापामारी किया गया जहां से एक पिस्टल 27 पीस खोखा एवं हथियार निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाले अन्य अवैध सामग्री बरामद की गई.

वही केशोनाथ से ज्ञात हुआ की अपने पुत्र कुबेर राम पिंटू राम छोटे राम के साथ मिलकर हथियार बनाकर बेचने की योजना बनाया तथा एक कारीगर जिसका नाम मुखलाल मिस्त्री पिता स्वर्गीय कारू मिस्त्री जो पटना जिला के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मनकी गांव निवासी को हथियार बनाने के लिए अपने यहां बुलाए थे.जिसे हथियार बनाने के आवाज में एक पिस्टल पर 3 हजार एवं एक देशी राइफल पर 5 हजार मजदूरी देने पर तय किया था.

फिलहाल पुलिस के अनुसंधान में यह मामला सामने आया है कि यह कार्य लग भग 10 दिनों से चल रहा था और कई हथियार भी बनाकर बेचा जा चुका है.जिसको लेकर पुलिस आगे जांच में जुटी है इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि पटना में इस कारीगर का क्या इतिहास रहा है.इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह लोग कब से और कहां-कहां हथियार बनाने और बेचने का काम कर रहे थे फिलहाल पुलिस सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।

 

Related posts

शिक्षकों पर हुई लाठीचार्ज पर विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

Bihar Now

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा… आग लगने से 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत … 6 गंभीर रूप से घायल…

Bihar Now

PK के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार,कहा- फर्क नहीं पड़ता कौन क्या बोलता है, अहमियत तो सिर्फ नीतीश कुमार के बयानों को देते हैं हम…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो