Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

IIT से IPS तक के सफर सहित युवाओं को लेकर विकास वैभव ने क्या कुछ कहा, पढ़िए खास इंटरव्यू !…

Advertisement

नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार की मुख्यमंत्री के तौर पर अपने आप की दावेदारी पेश करने वाली दरभंगा निवासी पुष्पम प्रिया चौधरी को लेकर बिहार में जहां सियासी खलबली मची हुई है… वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे स्वागत योग्य कदम बता रहे हैं..इसी क्रम में बिहार के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत व तेज तर्रार, ईमानदार , कर्त्तव्य निष्ठ और तमाम अलंकार से सुसोज्जित वरिष्ठ IPS ऑफिसर विकास वैभव ने साफ तौर पर कहा कि प्रजातंत्र में हर किसी को अधिकार है..

विकास वैभव ने बिहार नाउ से खास बातचीत करते हुए बताया कि हमलोग प्रजातंत्र में रहते हैं,ऐसे में सभी को अधिकार है , कोई भी चाहे तो बन सकता है… उन्होंने कहा कि समाज में अच्छा करने के लिए अगर लोग आगे आना चाहते हैं ,तो निश्चित रूप से स्वागत योग्य है लेकिन जनता को निर्णय लेना है कि कौन किस योग्य है…साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक योगदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए माध्यम जो भी हो, जिसमें राजनीति भी एक माध्यम है…

Advertisement

वहीं विकास वैभव ने अपने कैरियर से नौकरी तक के सफर को लेकर भी बयां किया और उन्होंने साफ तौर पर बताया कि IIT से IPs तक का सफर क्यों किया ?… विकास वैभव ने बताया कि पहले से ही मन में कहीं न कहीं एक भावना थी कि जनता की सेवा करनी है..समाज में कुछ सकारात्मक योगदान देना है..

विकास वैभव ने बताया कि जब IIT पहुंचा, तो उस समय बिहार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी ऐसा प्रतीत होता था..जब इतिहास से वर्तमान की तुलना करता था ,तो लगता था कि कुछ ऐसा करना चाहिए अपने जीवन में ,जो कुछ योगदान परिवर्तन के लिए हो…इसी सोच विकास वैभव ने तैयार शुरू की और आज DIG तक का सफर पूरा किया है…

विकास वैभव ने बिहार के तमाम युवाओं को बिहार नाउ की माध्यम से संदेश दिया है कि पहले स्वंय परिश्रम करके खुद स्थापित हो जाएं ताकि जीविकोपार्जन सुनिश्चित हो जाए…साथ ही उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील भी की एक बार खुद को स्थापित करने लेने के बाद स्वंय तक खुद को सीमित न रखें… कुछ ऐसा जरूर करें जिससे आंशिक ही सही लेकिन समाज में सकारात्मक योगदान हो…

इस मौके पर विकास वैभव ने तमाम बिहार वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी…

अभिषेक झा, एडिटर, बिहार नाउ

 

 

 

 

Related posts

Breaking : NMCH मेडिकल सुपरिटेंडेंट निलंबित, तेजस्वी यादव के औचक निरीक्षण के बाद हुई ये कार्रवाई… तेजस्वी का “नायक” अवतार !…

Bihar Now

कटिहार में क्राइम स्पॉट पर अपराधी ने थानेदार पर हीं दबा दिया पिस्टल का ट्रिगर,बाल-बाल बचे, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

Bihar Now

दरभंगा में लूट के दौरान मर्डर कांड का उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार … लूटे गए आभूषण बरामद, 7 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर ?……

Bihar Now