Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस MLA या MLC की ओर से राहत कोष में एक माह के वेतन देने के मामले में साबित करें सुशील मोदी या मांगें कांग्रेस नेताओं से माफी… झूठ बोलते हैं सुशील मोदी – प्रेम चंद्र मिश्रा

Advertisement

कोरोना संकट के बीच बिहार में सियासी वार पलटवार भी जारी है.. कांग्रेस MLA और MLC के एक माह का वेतन राहत कोष में जमा न करने को लेकर सुशील मोदी के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सुशील मोदी को घेर लिया है…

कांग्रेस विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने आज उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा किये गए ट्वीट को सफेद झूठ बताते हुए उन्हें चुनोउती दी है कि वे साबित करें कि कांग्रेस MLA, MLC ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा नही किया है अन्यथा उन्हें तत्काल कांग्रेस नेताओं से मांफ मांगनी चाहिए।
उन्होंने सुशील मोदी पे लगातार झूठे और आधारहीन बयान और ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए उन्हें राज्य का सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला नेता की संज्ञा दी और कहा कि मैंने 30 मार्च को तथा उस से पहले ही कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री सदानंद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा ने कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन जमा कर दिया और इसका प्रमाण हमारे पास है, इ

Advertisement

अतिरिक्त कांग्रेस के सभी विधायकों ने भी ना सिर्फ अपना वेतन दिया बल्कि सभी ने कोरोना उन्मूलन फंड में भी अपने ऐक्चिक कोष से 50 लाख का योगदान दिया उसके बाद अगर उप मुख्यमंत्री इस सम्बंध में झूठा बयान और ट्वीट करते हैं तो मुख्यमंत्री सचिवालय को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि महामारी से लड़ने के समय किसी के भी योगदान को सिरे से नकारने वाले उप मुख्यमंत्री को नसीहत दें कि ऐसा कोई बयान ना दें जिस से सरकार की छवि और मंशा दोनो खराब हो जाये।

ब्यूरो रिपोर्ट बिहार नाउ

 

Advertisement

Related posts

दरभंगा में तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला, कहा – नीतीश कुमार ने मिथिलांचल को अभी तक सिर्फ अंगूठा दिखाने का काम किया..

Bihar Now

67 BPSC फाइनल परीक्षा में चाणक्या I.A.S एकेडमी के छात्रों ने लहराया परचम…

Bihar Now

Big Breaking : लूटी स्कार्पियो बरामद, अपराधी फरार,तफ्तीश में जुटी पुलिस…

Bihar Now