Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में फिर से लॉक डाउन की जरूरत – प्रेम चंद्र मिश्रा

Advertisement

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने पटना सहित राज्य के अनेक भागों में कोरोना संक्रमण के फैलते रफ्तार को चिंताजनक बताते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे राजधानी पटना सहित सभी कन्टोन्मेंट ज़ोन वाले इलाकों में पूर्ण लॉक डाउन लगाने पर तत्काल विचार करें।

उन्होंने कहा कि अनलॉक 1 और 2 में पटना की स्थिति बिगड़ती जा रही है जहां 85 कंटोनमेंट ज़ोन बनाना पड़ा है और प्रायः प्रतिदिन राज्य में औसतन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगभग 400-500 की वृद्धि होना चिंता को बढ़ाने वाला है तथा सरकार को बिना विलंब किये फिर से पूर्ण लॉक डाउन लगाने पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए।
उन्होंने पूछा कि सरकार बताये की क्या संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के लिए अब भी वह तबलीगी जमात को या प्रवासियों श्रमिकों को जिम्मेदार ठहराना चाहती है क्या? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के द्वारा लॉक डाउन तथा अनलॉक 1 और अनलॉक 2 में दी गयी ढील से उत्पन्न स्थिति ने संक्रमण बढ़ाने का काम किया है तथा सरकार ने हाथ खड़े कर लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों की बढ़ती चुनावी गतिविधियाँ,आम दिनों की भांति सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में काम काज तथा बाज़ारों में भीड़,परिवहन सेवाओं का अनियंत्रित होना तथा स्वास्थ्य सेवा की कमजोर एवं नाकाफी इंतेज़ाम भी संक्रमण के खतरे को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है ऐसी सूरत में सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए तथा संक्रमण रोकने हेतु हर संभव प्रयास करना चाहिए क्योंकि जिस तरह पटना में करीब 100 कंटोनमेंट जोन का बनना यह बताने को पर्याप्त है कि वह दिन दूर नही की राजधानी पटना सहित अन्य इलाके सामुदायिक संक्रमण के गिरफ्त में ना जाये।

Advertisement

महीप राज, बिहार नाउ,पटना

 

Advertisement

Related posts

बड़ी खबर : दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत, 2 की हालात नाजुक,घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस…

Bihar Now

पटना के ASP की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, ASP समेत 4 लोग घायल … एक की मौत…

Bihar Now

Big Breaking : उप प्रमुख के करीबी पर बम से हमला, तफ्तीश में जुटी पुलिस…

Bihar Now