Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

भोजपुर के बालू घाट पर “खूनी” खेल जारी, बाप-बेटे समेत तीन को मारी गोली…

Advertisement

जख्मी तीनों बाप-बेटे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

अवैध खनन व वसूली को लेकर दो गुटों में चल रहा खूनी संघर्ष, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Advertisement

बड़हरा थाना क्षेत्र के फूहां दियारा के समीप सोमवार की देर रात घटी घटना

रिपोर्टराकेश कुमार, आरा

-भोजपुर जिले के बड़हरा क्षेत्र में खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है।जिसको लेकर अपराधी हर रोज खूनी खेल खेलते नजर आ रहे है।वहीं पुलिस ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम दिखाई दे रही है।ताजा मामला जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहाँ गांव के दियारा इलाके की है।जहां सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने ट्रैक्टर पर तिलहन लाद घर लौट रहे पिता और 2 बेटे को गोली मार दी।इससे तीनों जख्मी हो गए।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है

जानकारी के अनुसार जख्मियों में फुहाँ गांव निवासी 60 वर्षीय दिनबंधु बिंद व उनके 35 वर्षीय पुत्र विष्णु बिंद एवं 28 वर्षीय भगवान बिंद शामिल है।इधर जख्मी दिनबंधु बिंद ने बताया कि उन्होंने बड़हरा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव के यमुना राय से दस बिगहा खेत में मालगुजारी पर मजदूरी करते थे।जिसमें तेलहन बोया था।आज रात जब वह तिलहन काटकर ट्रैक्टर पर लोड कर अपने दो बेटों एवं तीन अन्य लोगों के साथ वापस घर लौट रहे थे।इसी बीच दियारा के समीप दस की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और ट्रैक्टर पर बालू लादकर ले जाने का झूठा आरोप लगाकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।फायरिंग होते ही ट्रैक्टर पर तीन अन्य लोग भाग खड़े हुए।जबकि फायरिंग के दौरान ट्रैक्टर पर मौजूद तीनों बाप-बेटे को गोली लग गई।इससे तीनों जख्मी हो गए।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों बाप-बेटे को पटना रेफर कर दिया गया।जख्मी दिनबंधु बिंदु को एक गोली बाएं हाथ में कलाई के पर व दूसरी गोली बाएं पैर में जांघ पर लगी है।वही उनके पुत्र विष्णु बिंद को एक गोली बाय साइड पेट में व एक गोली बाएं हाथ में लगी है। जबकि उनके दूसरे पुत्र भगवान बिन्द को एक गोली कमर के ऊपर लगी है।हालांकि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से घटना की जानकारी ली।उन्होंने बताया कि बालू के अवैध खनन और ट्रैक्टरों से अवैध वसूली को लेकर दो गुटों के बीच आपसी रंजिश चली आ रही है।जिसको लेकर दस दिनों से दोनों गुटों के बीच गोलीबारी की जा रही है।आज भी दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हो रही थी।जिसमें गोली लगने से तीनों बाप-बेटे जख्मी हो गए है। हमलोग लगातार छापेमारी भी कर रहे है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Advertisement

Related posts

Breaking : मुंगेर के बाद सहरसा में पुलिस के खिलाफ सड़कों पर जनाक्रोश, थानाध्यक्ष पर अपराधियों के साथ सांठ-गांठ का आरोप !…

Bihar Now

चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, तेजस्वी यादव को बताया बच्चा

Bihar Now

बिहार में सड़क निर्माण को लेकर सियासत तेज, जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर किया जोरदार हमला…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो