Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारबॉलीवुडब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

दरभंगा में मजदूर की पीट पीटकर हत्या मामले में SSP बाबूराम का कड़ा रुख, कहा – निष्पक्ष जांच के साथ होगी दोषियों पर त्वरित कार्रवाई…जांच में आरोपी डॉक्टर की संलिप्तता उजागर होने पर होगी गिरफ्तारी !…

Advertisement

दरभंगा : राहुल कुमार झा उम्र 24 साल पिता नरेंद्र नाथ झा निवासी इंदिरा चौक मिर्जापुर दरभंगा अपने एवं परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली से लौटकर मजदूरी कर रहे थे, इसी क्रम में डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार बलभद्रपुर के यहां विगत 9- 10 दिनों से मजदूरी का काम उन्हीं के निवास पर कर रहे थे। बीते कल उनके यहाँ काम करने के दौरान ही उसके हाथ पांव को उल्टा बांध कर लोहे की रॉड से उनकी हत्या कर दी गई

इसकी सूचना जैसे ही जाप सुप्रीमो आदरणीय  पप्पू यादव जी को मिली तभी उन्होंने दरभंगा के साथियों को उनके परिजनों से मिलने का निर्देश दिया। जिसके बाद जाप के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल सलाम खां उर्फ मुन्ना खान के नेतृत्व में जिला प्रधान महासचिव चुनमुन यादव जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह यादव नगर अध्यक्ष रोशन झा छात्र परिषद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक झा दलित प्रकोष्ठ के महेश पासवान छात्र परिषद के विक्की काशिफ एवं अन्य ने उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी और हर संभव न्याय दिलाने की बात कहीं साथ ही उनके पिता जी को तत्काल 20,000 रुपये की आर्थिक मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिया।

Advertisement

जाप जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान ने कहा कि वर्तमान सरकार में एक भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है अपराधी बेखौफ हैं कानून नाम का चीज राज्य में नहीं रह गया है हत्याएं आम बात हो गई है अपराधियों को थोड़ा भी कानून और पुलिस का डर नहीं है खासकर दरभंगा जिला में जिस प्रकार आए दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है यह बहुत ही चिंता का विषय है।बीते दिनों चनौर की घटना फिर आज राहुल झा की निर्मम हत्या और पुलिस चैन की नींद सो रही है। यह कैसी सुशासन की सरकार है दरभंगा पुलिस प्रशासन अपराधियों के गोद में बैठ गई है पूरी तरह अपराधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

जिसके बाद 10 सदस्य टीम एसएसपी बाबूराम से जाकर डीएसपी अनुज कुमार लहरियासराय थाना प्रभारी की उपस्थिति में मृतक राहुल झा के पिता के साथ मिले उनके पिता ने न्याय की गुहार लगाई जिस पर एसएसपी ने न्याय दिलाने की बात कही जाप प्रधान महासचिव चुनमुन यादव ने कहा कि अभी हम लोगों की बात एसएसपी बाबूराम से हुई है उनको सारा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दिए और इस हत्याकांड में एक भी अपराधी बचना नहीं चाहिए सभी को कठोर से कठोर सजा अभिलंब मिले।

वही जाप के नगर अध्यक्ष मिर्जापुर निवासी रोशन झा ने कहा कि राहुल झा के परिजनों को उचित न्याय और डॉक्टर सिद्धार्थ की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक जन अधिकार पार्टी लड़ाई लड़ेगी और आंदोलन को मजबूर होगी जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन का होगा। एसएसपी बाबूराम से मिलने वाले शिष्टमंडल में जाप प्रधान महासचिव चुनमुन यादव छात्र परिषद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक झा नगर अध्यक्ष रोशन झा चंद्रकांत यादव स्थानीय निवासी निशांत चौधरी रंजीत चौधरी सोनू मिश्रा मुरली झा संजीव झा विक्रम चौधरी उपस्थित थे।

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

Related posts

बेगूसराय में चोरों का आतंक, स्वर्ण दूकान में की चोरी…

Bihar Now

Breaking: भागलपुर में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Bihar Now

यूक्रेन में फंसे बिहार के 7 विद्यार्थियों को लाया गया पटना, एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्रियों ने किया स्वागत…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो