Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटैकनोलजीटॉप न्यूज़फ़ैशनफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बड़ी लापरवाही आई सामने, लाईव प्रसारण के ऑडियो को किया गया बंद… लापरवाही या सरकार का निर्देश ?…

Advertisement

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायत सुन रहे. मुख्यमंत्री का जनता दरबार भी आज कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है. कहने को जनता दरबार का लाईव प्रसारण किया जा रहा, पर यह सिर्फ दिखावे भर है. लाईव प्रसारण तो किया जा रहा लेकिन बिना आवाज के. ऑडियो को गायब कर दिया गया है.

दरअसल, जनता दरबार के लाईव प्रसारण से सुशासन की बार-बार पोल खुल रही थी. एक ही शिकायत लेकर फरियादी बार-बार मुख्यमंत्री के पास पहुंच रहा था. जिससे सरकार की भारी फजीहत हो रही थी. शायद यही वजह है कि लाईव प्रसारण से ऑडिय़ो को गायब कर दिया गया है. न मिलेगी आवाज और न खुलेगी जनता दरबार की पोल.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में फरियादियों की शिकायत सुन रहे. सितंबर महीने का यह दूसरा जनता दरबार है. आज समाज कल्याण, शिक्षा समेत अन्य विभागों की समस्या को लेकर फरियादी सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचे हैं.

समस्या सुनकर अधिकारियों को फोन कर आवश्यक निर्देश दे रहे. लेकिन सिस्टम की लापरवाही ऐसी कि बिना आवाज के ही मुख्यमंत्री का दरबार लाईव किया जा रहा. कभी-कभी आवाज सुनाई पड़ रहा, फिर म्यूट कर दिया जा रहा. मुख्यमंत्री जब फोन से अधिकारियों को निदेश देते हैं, उस वक्त तो आवाज को पूरी तरह से बंद कर दिया जा रहा.

अब यह सरकार के निर्देश के बाद हो या निचले स्तर की लापरवाही है, यह तो मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी ही बता सकते हैं. लेकिन इसे देखकर ऐसा लग रहा कि अब जनता दरबार सिर्फ दिखावे का रह गया है. दरबार और अधिकारियों की बार-बार पोल खुल रही थी,लिहाजा लाईव ऑडियो ही बंद कर दिया गया.

Advertisement

Related posts

लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर खुद उतरे SP राकेश कुमार, लिया हालात का जायजा…

Bihar Now

पत्रकार के साथ बदसलूकी को लेकर थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत, पत्रकार संगठन “आईरा ” ने उठाई आवाज

Bihar Now

DM पर चिकित्सकों को अपमानित करने का लगा आरोप, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने लगाई आरोप…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो