दरभंगा- समाज को मुख्य धारा से जोङने एवं शोषित पीडित जनता की समस्याओं का गंभीरता से निदान करने वाली जुझारू मुखिया शकुंतला काजमी का पटना के पारस हस्पताल में देहांत हो जाने से समाज का बङा नुकसान हुआ है और यह नुकसान ऐसा है जिसकी भरपाई मुश्किल है। शकुंतला काजमी बहादुरपुर प्रखण्ड के मनियारी पंचायत की मुखिया थीं। दिल्ली में परिवार के साथ सुखी जीवन जीने वाली शकुंतला ने बिहार जैसे पिछङे राज्य में आकर अपने ग्रामीणों के दुःख दर्द को बाँटने, उसे मुख्य धारा से जोङने और विकसित करने की सोच लेकर मनियारी पंचायत पहुँची और बङे ही बेबाक अंदाज़ में अपने पंचायत वासियों की समस्याओं को हल कर एक नया इतिहास रचने का प्रयास शुरू किया लेकिन ईश्वर ने आज शकुंतला काजमी को अपने पास बुलाकर ना सिर्फ शकुंतला काजमी के परिवार को रोता बिलकता छोड़ दिया बल्कि मनियारी पंचायत की जनता के ख्वाब को भी अधर में डाल दिया। शकुंतला काजमी के पति दिल्ली में रहते हैं और पत्रकार हैं। ईश्वर से दुआ है कि शकुंतला काजमी की आत्मा को शांति दे…
राजू सिंह,बिहार नाउ, दरभंगा..