Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्यटैकनोलजीबिजनेसबिहारराष्ट्रीय

बरौनी रिफायनरी में किया गया पहली बार औद्योगिक संगोष्ठी का आयोजन

Advertisement

21 अगस्‍त, 2019 को बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्‍ट हाउस में बरौनी-बेगूसराय की पहली औद्योगिक संगोष्‍ठी आयोजित की गई । बरौनी को पुन: बिहार की औद्योगिक राजधानी बनाने एवं उसकी पूरानी प्रतिष्‍ठा को पुन: स्‍थापित करने के उद्देश्‍य से सुश्री शुक्‍ला मिस्‍त्री, कार्यपालक निदेशक के मार्गदर्शन में इस संगोष्‍ठी का अयोजन किया गया । इस संगोष्‍ठी में बरौनी-बेगूसराय के वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य पर चर्चा हुई ।

Advertisement

संगोष्‍ठी में यहॉं के प्रमुख उद्योगों द्वारा अपने परिचालन, परियोजनाएं एवं सरोकार पर प्रस्‍तुति दी गई । इसके साथ ही सभी उद्योगों के सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया गया । मौजुदा परि‍दृश्‍य में कारोबार सहयोग की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया ।

बेगूसराय में सामूहिक रूप से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्‍व तथा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्‍व के अंतर्गत कार्य करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई । एनटीपीसी-बरौनी, बरौनी डेयरी तथा बरौनी रिफाइनरी द्वारा बरौनी-बेगूसराय क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए संभावित कार्यकलापों पर विशेष चर्चा हुई ।

इस संगोष्‍ठी में बरौनी रिफाइनरी से सुश्री शुक्‍ला मिस्‍त्री, कार्यपालक निदेशक, श्री मानस बरा, मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री बी बी बरूआ, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री आर के झा, मुख्‍य महाप्रबंधक, (तक सेवा एवं एचएसई), श्री ए के तिवारी, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी), महाप्रबंधकगण, एनटीपीसी, बरौनी से श्री मुनीष जौहरी, मुख्‍य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (परियोजना), उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), उप महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा), बरौनी कानपुर पाइपलाईन से श्री एस के कनौजिया, मुख्‍य महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधकगण, बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल से श्री प्रभाकर कुमार, उप महाप्रबंधक (रिफाइनरी समन्‍वय), श्री त्रिभुवन कुमार, मुख्‍य डिवीजनल रिटेल सेल्‍स प्रबंधक, बरौनी डेयरी से मो. हमीदुद्दीन, सहायक महाप्रबंधक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारिगण उपस्थित थे ।

इस पहली संगोष्‍ठी की सभी औद्योगों ने काफी सराहना की एवं इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आने वाले दिनों में इसी प्रकार की औद्योगिक संगोष्‍ठीयॉं आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसे बारी-बारी अलग-अलग संस्‍थाएं आयोजित करेंगी । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंकिता श्रीवास्‍तव, प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) ने किया ।

वीरेंद्र कुमार, बिहार नाउ

Related posts

पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, एक छात्र की मौत… मूकदर्शक बनी रही “सु”शासन की पुलिस !..

Bihar Now

बड़ी खबर: एक बार फिर सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था, दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में अपराधियों ने की फायरिंग, एक कर्मचारी घायल

Bihar Now

Big Breaking : पटना के अपोलो बर्न हास्पिटल रेफर हुई मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो