प्रभाष चंद्रा , बिहार नाउ, सुपौल .
बलुआ में पूर्व सीएम स्व जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान के दौरान बिहार पुलिस की रायफल से गोली नहीं निकलने के बाद से पुलिस महकमे को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.यहां तक की देश भर में इस बात को लेकर चर्चा गरम है , वहीं इस मामले में परिवार सामने आकर दोषी को माफ कर देने की इच्छा जतायी है .
इस मामले पर पूर्व सीएम स्व डॉ मिश्रा के परिजनों ने सरकार से अनुरोध किया है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाए..
दरअसल दिवंगत जगन्नाथ मिश्रा के राजकीय सम्मान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सलामी देते वक्त रायफल से गोली नहीं निकली थी. जिसके बाद मीडिया में इस घटना को लेकर सरकार और पुलिस की जमकर फजीहत हुई. स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा के भतीजे राजीव मिश्रा ने कहा है कि उनका परिवार कभी किसी को दंडित करने की कोशिश नहीं किया है और ना कभी करेंगे उन्होने सरकार से आग्रह किया कि दोषी लोगों को समझाकर उनकी गलती को माफ कर दिया जाए ..