गांधी सेतु पर अपराधियों ने बैंककर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर
गांधी सेतु पर बेखौफ अपराधियों ने एक बैंककर्मी को गोली मार कर घायल कर दी। घटना में गंभीर रुप से घायल बैंककर्मी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 15 के समीप बाइकर सवार अपराधियों ने बैंककर्मी के बाइक को ओवरटेक कर गोली मार दी।
गोली बैंककर्मी को पैर में लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। गोली लगने के बाद बैंककर्मी सड़क पर गिर पड़े जहां कुछ राहगीरों ने इस घटना कि जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां बैंककर्मी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना का शिकार हुए बैंक कर्मी सिवान के एसबीआई ब्रांच में पदस्थापित है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।