यदि हम कुछ नहीं जानते थे तो, मुझे डिप्टी सीएम क्यों बनाया गया ?…
खुद चेहरा चमकाते हैं और मुझ पर आरोप लगाते हैं -तेजस्वी…
अगर मुझे कुछ नहीं आता था तो आपने मुझे डिप्टी सीएम क्यों बनाया ?
जेडीयू राज्यपरिषद की बैठक में सीएम नीतीश ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर अटैक किया था। उन्होंने कहा था कि जिसको राजनीति का A,B ,C नहीं आता वह भी हम पर अंगूली उठा रहा है।
सीएम नीतीश के इस बयान के बाद तेजस्वी य़ादव ने अटैक किया है।उन्होंने कहा कि अगर मुझे A,B,C नहीं आता तो नीतीश चाचा ने मुझे डिप्टी सीएम क्यों बनाया था। हमारे डिपार्टमेंट में किए गए काम को देख लीजिए। तेजस्वी ने कहा कि अगर मुझे A,B,C,D नहीं आता है ,नीतीश कुमार मुझे दिन भर गालियां क्यों देते हैं? नीतीश चाचा बताएं अगर उन्हें A B C D आती है ,तो बिहार में स्वास्थ्य विभाग का इतना बुरा हाल क्यों है?
तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 सालों में स्वास्थ्य विभाग का इतना खराब हाल कैसे हो गया, खुद चेहरा चमकाते हैं और मुझ पर लगाते हैं आरोप।