प्रभाष चंद्रा , बिहार नाउ, सुपौल
सदर थाना क्षेत्र के बैरीया वार्ड न 3 में एक ही परिवार के दो बच्चों की कोशी में डूबने से मौत हो गयी है.बताया गया है कि पीड़ित परिवारों के लोगों का बसेरा भी कोशी तटबंध के अंदर ही है और इधर करीब एक सप्ताह से कोशी के पानी में उतार चढ़ाव भी हो रहा है .इसी दौरान आज दोनो बच्चे नदी में नहा रहा था ,लेकिन उसे पानी के गहराई का अंदाज नहीं था जिससे दोनो बालक गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी .
दोनो बच्चे बिरेन कुमार उम्र–10 वर्ष
और गजेन कुमार उम्र–09 वर्ष था , बच्चों के मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है ..