लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू में गुरुवार की शाम अफवाह फैलाने से अफरातफरी की स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गई जब एक लड़के को बच्चा चोर की बात पर झूठी अफवाह फैलाने से उसकी पिटाई हो गई थी। इस बीच सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एवं वार्ड संख्या 30 के पूर्व पार्षद नफीसुल हक (रिंकू) के समय पर पहुंचने के कारण अफवाह को आगे बढ़ने से रोका गया और लड़के को बचा लिया गया।
इस घटनाक्रम की तुरंत सूचना लहेरियासराय थानाध्यक्ष को दिया गया सूचना मिलते पुलिस बल पहुंच गई थी। लोगो की सतर्कता व सूझबूझ से एक बड़ी घटना को टाला जा सका है। पूछताछ के बाद मामला झूठा साबित हुआ जिसके बुनियाद पर लड़के को छोड़ दिया गया और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस नजर बनाई हुई है ।
इस बीच शुक्रवार को दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर मॉब लिंचिंग से होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लहेरियासराय थाना से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार ने कहा की जनता एवं जनप्रतिनिधि में जागरूकता लानी है मेलजोल के साथ सभी को रहना चाहिए।
छोटी मोटी बातों को तूल ना देकर उसकी सही जांच परख करने के बाद निर्णय लेना चाहिए हाल ही में पूरे बिहार में एक अलग तरह का माहौल बनाया जा रहा है। असामाजिक तत्वों के द्वारा जिसे मॉब लिंचिंग के माध्यम से बच्चा चोर गिरोह का रूप दिया जा रहा है जिससे बचने के लिए समाज के लोगों को जागरूक होना होगा किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले सोच विचार करें और किसी तरह की कोई शंका हो तो तुरंत स्थानीय समाजसेवी लोगों एवं पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें ।
जिस तरह से घटनाएं हाल ही के दिनों में दरभंगा में हुई है इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इसमें किसी की साजिश काम कर रही है । हम जागरूकता व सतर्कता के माध्यम से समाज की एकजुटता के माध्यम से जिस तरह पूर्व में कई तरह की समस्याओं से प्रशासन और जनता के तालमेल से दूर की जा चुकी है आगे भी की जाएगी ऐसी उम्मीद करते हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि जागरूकता और सतर्कता ही एक हथियार है। जिससे गलत लोगों से समाज को बचाया जा सकता है शुक्रवार से जिला के सभी थानों को दिशा निर्देश दिया गया है जागरूकता अभियान चलाया जाए और इस बीच पोस्टर बैनर एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ।