चंद घंटों में शहर के मुख्य चौक चौराहों को कराया जलजमाव मुक्त…
नगर आयुक्त आकाश मीणा ने खुद घंटों शहर का किया मुआयना …

दरभंगा : चंद घंटों की बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर रखा है. हर चौक चौराहों गली मोहल्ले जलजमाव है. लोगों का घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है. लेकिन जलजमाव की खबर मिलते ही नगर आयुक्त आकाश मीणा ने तुरंत पूरे शहर के मुख्य चौराहों को जलजमाव मुक्त करवाया…नगर आयुक्त ने बोरिंग से जल निकासी करवा कर जलजमाव को ठीक करवाया.इसके बाद उन्होंने खुद पूरे शहर का मुआयना किया..
नगर आयुक्त आकाश मीणा ने बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि वह छोटे-छोटे समस्याओं को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं ..उन्होंने कहा कि जलजमाव की स्थिति की जानकारी मिलने के बाद बोरिंग लगाकर कई मुख्य चौराहों को ठीक करवाया है .
नगर आयुक्त ने लहेरियासराय के बलभद्रपुर गांव की एंट्री भी 24 घंटों के अंदर ठीक करवाने का आश्वासन दिया है .साथ ही उन्होंने बिहार नाउ के दरभंगा रिपोर्टर को भी समस्याओं से अवगत करवाने को लेकर कहा..
बता दें कि मौजूदा वक्त में दरभंगा में सफाई – सुथरा को लेकर नगर निगम बहुत ही लापरवाह दिखती है. शहर के कई इलाकों में गंदगी का अंबार, जलजमाव सा हो गया है.लेकिन नगर आयुक्त आकाश मीणा की मुस्तैदी ने तमाम सवालों पर तत्कालीन विराम लगा दिया है….
राजू सिंह,बिहार नाउ, दरभंगा