राजधानी पटना के सभी इलाके में शुक्रवार से हो रही भारी बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। पटना के कई रिहाईसी इलाकों में बारिश का पानी घरों के अंदर घुस गया है। वहीं सभी मुख्य मार्गों पर पानी जमा हुआ है।
पटना के डाकबंगला, कंकडबाग, गांधी मैदान, बोरिंग रोड, पतलीपुत्रा हर जगह मेन रोड पर भी दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है |
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है।