Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

नेचर किसी के हाथ में नहीं,लोगों को हौसला बुलंद रखना चाहिए – नीतीश कुमार

भारी बारिश के कारण बिहार की राजधानी पटना में हर जगह जल जमाव की स्थिति है. लगातार हो रही बारिश से शहर में इतना जल भराव हो गया है कि शहर के लगभग 90 फीसदी घरों में पानी घुस चुका है.अस्पतालों, स्कूलों,सार्वजनिक स्थलों,दफ्तरों, नेताओं के घरों नें भी पानी है.

इस मसले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब हुए.नीतीश कुमार ने कहा कि नेचर किसी के हाथ में नहीं है.ऐसी परिस्थितियों में लोगों को हौसलों से काम लेना चाहिए.ये प्राकृतिक आपदा है.हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है.

उन्होंने कहा कि हर जिले के डीएम से मैंने इस परिस्थिति को लेकर बात की है.सभी जिलाधिकारी मुस्तैद हैं. हम लगातार हर जिले का जायजा ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित को हर संभव सहायता की जा रही है. जरूरत पड़ने पर और आगे भी हर संभव सहायता की जाएगी।
बता दें कि राजधानी के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। पटना के कई रिहाईसी इलाकों में बारिश का पानी घरों के अंदर घुस गया है। वहीं सभी मुख्य मार्गों पर पानी जमा हुआ है।

NMCH,Patna
NMCH,Patna

पटना के डाकबंगला, कंकडबाग, गांधी मैदान, बोरिंग रोड, पतलीपुत्रा हर जगह मेन रोड पर भी दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है |

Related posts

विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दिया, मंत्री बनाये जाने की चर्चा

Bihar Now

राजनीति की आग के सामने फीकी पड़ी इंसाफ की आग !..हवा हवाई साबित हुआ पुलिस का दावा !…

Bihar Now

लालू प्रसाद यादव हो सकते हैं गिरफ्तार ?… ED ऑफिस के बाहर बढ़ी पुलिसकर्मियों की तादाद, CRPF के 20 जवान पहुंचे ED आफिस ….

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो