उदासीन है बिहार सरकार और जिला प्रशासन- JDU MLA…
बेगूसराय में मटिहानी से जदयू विधायक बोगो सिंह ने अपने ही सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हमला बोला है। विधायक बोगो सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सही से राहत नहीं मिलने पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन सौ प्रतिशत संवेदनहीन हो गई है।
श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन राहत के बदले सिर्फ एसी कमरे में बैठ कर सिर्फ समीक्षा बैठक कर रही है। यहां अधिकारी एसी गाड़ी से बांध किनारे या वोट से जल बिहार कर रहे हैं।
जिला प्रशासन को राहत वितरण से कोई मतलब नहीं है और 100% उदासीन है और मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है। राहत के नाम पर लूट और घोटाला मचाया हुआ है, पशु चारे के लिए 2 किलो भूसा 2 मीटर पन्नी दिया जा रहा है।बेगूसराय में सबसे अधिक पंचायत मटिहानी विधानसभा का प्रभावित है यहां विधायक खुद बगडोभ गांव में पिछले 3 दिनों से राहत शिविर चालू कर रखा है यहां से रोजाना 5000 पैकेट पूरी सब्जी बनाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच दी जा रही है।
बेगूसराय संवाददाता,बिहार नाउ