Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराध

एक बच्ची की डूबने से मौत…

Advertisement

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी पूरब टोला में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयीं है। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी पूरब टोला निवासी मो फारूक की 17 वर्षीया पुत्री अनवरी खातून के रूप में की गयीं है।

सूत्रों के अनुसार अनवरी घर से कुछ दूरी पर बह रहे बछराजा नदी के समीप शौच करने गयीं थी, जहां पांव फिसल जाने के कारण वह नदी में जा गिरी। बछराजा नदी में वर्तमान में जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदी के पानी का प्रेशर उसे बहाकर नये फाटक के पास ले गया। जिसके बाद वह डूब गयीं और उसकी मौत हो गयीं। इधर घटना की सूचना सीओ और थाना पुलिस को दी गयीं, जहां अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह व थाना के एसआई अरुण कुमार स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने के प्रयास में जुट गये, पर परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। फिलहाल प्रशासन और परिजनों में वार्ता चल रही है।

Advertisement

आलोक कुमार, बिहार नाउ,मधुबनी

 

Related posts

DMCH परिसर में धरने पर बैठी बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

Bihar Now

‘ब्रोकरेज’ फ्री “SocietyonRent”…किराए की मकान के लिए अब नहीं करनी होगी कड़ी मशक्कत !…

Bihar Now

कोरोना को लेकर एलर्ट मोड में बिहार सरकार, अगले आदेश तक सभी डाक्टर्स की छुट्टी रद्द….

Bihar Now