पटना में भारी बारिश से आई बाढ़ के बीच विकासशील इंसान पार्टी द्वारा शहर में राहत अभियान चलाया गया. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. पार्टी द्वारा राजेन्द्र नगर तथा मलाई पकड़ी सहित शहर के कई हिस्सों में प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाई गई.
पार्टी द्वारा पटना शहर में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच खाने के पैकेट का वितरण किया गया. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन की रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.