पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में शौचालय की टंकी में दो बच्चे के गिरने से मौत हो गई |बताया जाता है कि एक नवनिर्मित मकान के शौचालय टंकी खुली थी जिसमें दो बच्चे गिर गए और उसमें पानी भाड़ा था जहां डूबने से दोनों बच्चे की मौत हो गई|
घटना पटना जिले के बिहटा थाना कन्हौली गांव की बताई जाती है |मिली जानकारी के मुताबिक एक नवनिर्मित मकान में शौचालय की टंकी खुली हुई थी| टंकी में पानी भरा था जिसमें बच्चे डूब गए और उन्होंने दम तोड़ दिया| घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है| मृतक बच्चों की पहचान कन्हौली गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव की बेटी अमृता कुमारी और श्रवण यादव की पुत्री छोटी कुमारी के रूप में की गई है|