फेक्ट्री से अवैध हथियार , कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद…
जिल के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट ओपी के पहाड़पुर गांव में एक मिनी गन फेक्ट्री के उद्भेदन किया गया। एसपी राकेश कुमार के द्वारा गठित टीम ने इस मिनी गन फेक्ट्री का उद्भेदन किया।
एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि अवैध रूप से ललटू मंडल हथियार का फेक्ट्री चलाता था। गुप्त सूचना मिली थी की सौरबाजार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में अवैध रूप से हथियार बनाया जा रहा है जो जिले के विभिन्न जगहो में सप्लाई किया जाता है।
इसी आलोक में आज अहले सुबह पतरघट ओपी के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ललटू मंडल पिता देवकी मंडल के घर से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला सामग्री, अधनिर्मित हथियार , जिंदा कारतूस आदि समान बरामद किया गया। इन अवसर पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
राजीव झा,बिहार नाउ,सहरसा