डंपिंग एरिया में कचरा फेकवाएगी पुलिस – SSP,Patna
पटना की सड़कों पर पूर्व सांसद पप्पू यादव कचरा उठाने निकले हैं.जलजमाव के बाद सड़कों पर कई जगह कचरे का अंबार था.जिसको उठाकर फेंकने निकले हैं.लेकिन पप्पू यादव को पुलिस ने आशियाना मोड़ के पास घेरा लिया है. आगे नही बढ़ने दे रही है पुलिस…
इस सिलसिले में पटना एसएसपी इन चार्ज ने बिहार नाउ से बात करते हुए कहा कि पुलिस डंपिंग एरिया में कचरा फेकवाएगी…पप्पू यादव ने वीआईपी इलाके में कचरा फेंकने को लेकर बयान दिया था,जिसको लेकर पुलिस ने ये कार्रवाई की है..