बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आतंकी खतरे को देखते हुए ये अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी रखे हुए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पटना समेत बिहार के 13 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. शनिवार देर रात आतंकी खतरें को देखते हुए पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. प्लेटफार्म से लेकर कूड़ेदान तक की तलाशी ली गई. वेटिंगरूम और शौचालय की भी तलाशी ली गई. प्लेटफार्म पर बैठे यात्री को भी मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया. पटना एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.