– 06 उम्मीदवारों की भाग्य के फैसला हेतु तीन लाख से अधिक मतदाता डाल रहे है वोट
— 54 मतदान केंद्र के लिए नाव का हो रहा है प्रयोग
सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव में 01 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान होने की सूचना उपलब्ध करायी गयी है। मालूम हो कि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव में इस बार छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसमें जदयू से अरुण यादव , राजद से जफर आलम , राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से उपेंद्र सहनी ,भारतीय मिथला पार्टी से उमेश चंद्र भारती , वीआईपी पार्टी से दिनेश निषाद एवं निर्दलीय से सोना कुमार खड़े है।
जानकारी हो कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरे सतर्क है और मतदान सुबह सात बजे से शाम के तीन बजे तक होगा। विधानसभा क्षेत्र संख्या 76 सिमरीबख्तियारपुर में इस बार 338 बूथों पर 03 लाख 23 हजार 526 पुरुष, महिला एवं कुछ विकलांग मतदाता मत डालने में लगे है। वहीं 54 मतदान केंद्र ऐसे है जहां मतदाता नाव पर सवार होकर अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं।
जिला प्रशासन के द्वारा वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाता नाव से अपने मत गिराने जायेगें वहां पर नाव की व्यवस्था की गई है। तीन प्रखंड को मिलाकर इस विधानसभा में 01 बजे तक शांति तरीके से चुनाव की सूचना उपलब्ध हुई है एवं जिला के डीएम शैलजा शर्मा , एसपी राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर निरीक्षण जारी है।
राजीव झा, सहरसा